Puthuppally Bypoll Result : देश के राज्यो में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इधर घोसी में हुए बाईपोल इलेक्शन पर लोगों की खासा नजर रही। यहां सपा ने जीत भी हासिल कर ली। इस बीच एक सीट ऐसी भी हैं, जहां कांग्रेस ने छप्पड़ फाड़ जीत हासिल की है। हम बात कर रहे हैं, केरल के पुथुपल्ली सीट (Puthuppally Bypoll Result) की, जहां पूर्व CM ओमन चांडी के बेटे युवा कांग्रेस नेता और पिछले साल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक्टिव रहने वाले चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव में विपक्षी उम्मीदवार को 37 हजार वोटों से हराकर रिकॉर्ड बना दिया है।
37 हजार वोटों से हराकर बनाया रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता चांडी ओमान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) गठबंधन की ओर से चुनाव में खड़े हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चांडी को कुल 80,144 वोट्स मिले, वहीं दूसरे नंबर रहे CPM के उम्मीदवार जैकसी थॉमस को 42,425 वोट मिले हैं। मतलब चांडी ने और थॉमस के बीच 37,000 वोटों का अंतर रहा। चांडी पेशे से वकील हैं, और इससे पहले इस सीट से किसी भी उम्मीदवार को इतने बड़े अंतर से जीत (Puthuppally Bypoll Result) नहीं मिली थी।
BJP-AAP कैंडिडेट्स को मिले इतने वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2011 में चांडी ओमन के पिता ओमन चांडी ने CPM के उम्मीदवार सुजा सुसान जॉर्ज को 33,255 वोटों से हराया था। अब 12 साल बाद उनके बेटे ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं BJP के उम्मीदवार लिगिन लाल को सिर्फ 6,558 वोट ही मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ल्यूक थॉमस को 1000 वोट भी नहीं मिल पाया।
Puthuppally Bypoll Result
यह उपचुनाव दिग्गज कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन के कारण जरूरी हो गया था, जो 2 बार के मुख्यमंत्री रहे और 1970 से लगातार इस सीट पर कायम रहे। चांडी के बेटे चांडी ओमन ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में कदम रखा, और रिकॉड तोड़ जीत हासिल कर ली।
साल 2021 के विधानसभा चुनाव में ओमन चांडी को 63,372 वोट्स मिले थे। दूसरे पोजिशन पर जैक थे, जिन्हें 54,328 वोट्स मिले थे। वहीं BJP के एन हरि को 11,694 वोट मिले थे। इस बार हुए पुथुपल्ली विधानसभा के उपचुनाव में 72.91 फीसदी मतदान हुआ।
1.76 लाख रजिस्टर्ड वोटर्स वाले पुथुपल्ली (Puthuppally Bypoll Result) में 182 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव के दौरान, 4 बूथों को ‘संवेदनशील’ बूथों की लि्सट में रखा गया था, जहां एडीशनल सिक्योरिटी तैनात की गई थी।
इस निर्वाचन क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के बीच तीखी झड़प देखी गई। राज्य में सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों मोर्चों के लिए इसके दांव को देखते हुए, हाल के सप्ताहों में इस लड़ाई में तीखी नोकझोंक देखी गई है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..