Health Insurance on EMI : स्वास्थ्य बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस फाइनेंशियल प्लानिंग बनाने के लिहाज मेडिकल खर्चों से सुरक्षा देता है. हालांकि, स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती लागत जरूरतमंद परिवारों के लिए टेंशन का कारण बन गई है. ऐसे परिवारों की चिंता को दूर करने के लिए कई बीमा कंपनियां अब आसान EMI पर प्रीमियम चुकाने का ऑप्शन दे रही हैं. स्वास्थ्य बीमा में ईएमआई उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें पूरा प्रीमियम एडवांस में एक साथ चुकाने में प्रॉब्लम हो सकती है. यह सुविधा पॉलिसीधारकों को एकमुश्त राशि चुकाने के बजाय छोटे-छोटे हिस्सों में भुगतान का ऑप्शन देती है. इससे लोगों और परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज का खर्च उठाना आसान हो जाता है.
प्रीमियम में 50% तक वृद्धि
स्वास्थ बीमा के प्रीमियम में पिछले एक साल में 50 परसेंट तक की वृद्धि देखी गई है. लोकल सर्किल्स के एक सर्वे के मुताबिक, 21 परसेंट लोगों का मानना है कि उनका स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम एक साल में 50 फीसदी बढ़ गया है. 31 परसेंट लोगों ने कहा, वे 1 साल पहले की तुलना में 25-50 परसेंट अधिक प्रीमियम भर रहे हैं.
EMI ऑप्शन चुनने के फायदे
Benefits of Health Insurance on EMI
- किफायती : छोटी किस्तों में प्रीमियम के भुगतान से पॉलिसीधारकों पर फाइनेंशियल बर्डेनकम हो जाता है. यह उनके लिए फायदेमंद है, जिनकी खर्चयोग्य आय लिमिटेड है.
- उच्च कवरेज तक पहुंच :
EMI के जरिये पॉलिसी होल्डर उच्च कवरेज योजनाओं का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी और चिकित्सा खर्चों से बेहतर सुरक्षा देता है.
- चूक के जोखिम से बचना
बढ़ती उम्र के साथ एकमुश्त प्रीमियम चुकाना मुश्किल हो सकता है. इससे पॉलिसी रिन्यू कराने में देरी या चूक हो सकती है. EMI का ऑप्शन इस जोखिम से बचाता है.
किसके लिए फायदेमंद
- जिनके पास बजट की कमी : सीमित आय या तंग बजट वाला व्यक्ति या परिवार एकमुश्त बड़ी रकम के भुगतान की जगह EMI का ऑप्शन चुनकर स्वास्थ्य कवरेज जारी रख सकता है.
- पहली बार पॉलिसी खरीदने वाले : पहली बार हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले लोग बड़े एडवांस भुगतान के बिना व्यापक कवरेज पा सकते हैं.
- छोटे कारोबार के मालिक और फ्रीलांसर : ऐसे अनफिक्स्ड इंकम वाले लोगों के लिए EMI की सुविधा स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के प्रबंधन में मददगार साबित हो सकती है. यह सुविधा बेहतर वित्तीय प्रबंधन के साथ कवरेज बनाए रखने की अनुमति देती है.
EMI के नुकसान
Cons of Health Insurance on EMI
- भुगतान में चूक तो पॉलिसी रद्द
EMI का ऑप्शन चुनने के बाद पॉलिसीधारक लंबे समय तक भुगतान के चक्र में फंस सकते हैं. अगर वित्तीय हालात बदलते हैं यानी कमाई घट जाती है और खर्च बढ़ जाते हैं तो EMI चुकाना कठिन हो जाता है. इससे पॉलिसी रद्द हो सकती है. EMI ऑप्शन चुनने से पहले वित्तीय स्थितियों का आकलन करें. नियमों को जरूर पढ़ें.
Credit – Amar Ujala Epaper
ALSO READ : Unified Lending Interface : अब एक क्लिक पर मिलेगा फटाफट लोन, जानिए क्या है ULI ?