Primary school runs for one student : सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य कर रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में प्राइमरी स्कूल्स भी खोले जा रहे हैं। बच्चे भी स्कूल्स में पढ़ने जा रहे हैं। पर आपको शायद ही पता हो कि भारत में एक ऐसा भी स्कूल है (Primary school runs for one student) जो सिर्फ एक बच्चे के लिए चलाया जा रहा। पूरे स्कूल में सिर्फ एक बच्चा पढ़ता है, और उस बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल में 1 मास्टर साब भी हैं। यानी पूरे स्कूल में एक बच्चा और एक अध्यापक। पर ऐसा क्यों और कहां है ये स्कूल चलिये जानते हैं।
किशोर मानकर हैं, मात्र एक टीचर
महाराष्ट्र के वाशिम शहर के गणेशपुर गांव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल है, जहां सिर्फ एक बच्चा पढ़ता है। स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक की पढ़ाई कराई जाती है। इस पूरा गांव की आबादी मात्र 150 है। स्कूल के अध्यापक का नाम है किशोर मानकर। किशोर ANI को दिये इंटरव्यू में बताते हैं कि, वो इस स्कूल में एक मात्र टीचर हैं। स्कूल गांव से 22 किलोमीटर दूर है। इसलिए यहां बच्चे नहीं आते, पर एक बच्चा यहां पढ़ता है, जिसने दो साल पहले यहां एडमिशन लिया है।
बच्चे का नाम कार्तिक शोगकर
बच्चे का नाम है कार्तिक शोगकर, जो 10 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय के के स्कूल (Primary school runs for one student) पढ़ने आता है। टीचर किशोर ने बताया कि स्कूल में सुबह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से होती है। कार्तिक की पढ़ाई के साथ हम उसके पौष्टिक आहार का भी ध्यान रखते हैं। किशोर अकेले ही कार्तिक को सारे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं।, तो क्या बोलते हैं, होनी चाहिये ने ऐसे स्टूडेंट और ऐसे टीचर की तारीफ, जो हर किसी के लिए मिसाल हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.