Ram Mandir Invitation : अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में 22 जनवरी के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले लाखों लोगों ने करोड़ों रुपये मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दान में दिए हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए दान तो दिया पर उन्हें प्राण प्रतिषठा के लिए आमंत्रित (Ram Mandir Invitation) नहीं किया गया। इन लोगों में साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष भी है जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपया दान दिया है।
Pranitha Subhash didn’t get Ayodhya Ram mandir invitation
एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष श्रीराम की बड़ी भक्त हैं लेकिन उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित (Ram Mandir Invitation) नहीं किया गया है। साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने 1 लाख रुपये का दान देने की जानकारी भी उन्होंने खुद ही अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर 12 जनवरी 2021 को एक पोस्ट के जरिए दी थी।
प्रणिता ने किया था 1 लाख का दान
एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर यानी X पर एक पोस्ट किया- मैं अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए 1 लाख रुपये की विनम्र प्रारंभिक प्रतिज्ञा कर रही हूं। आप सभी से भी हाथ मिलाने और इसका हिस्सा बनने का रिक्वेस्ट करती हूं। यह एक ऐतिहासिक आंदोलन है। प्रणिता सुभाष ने अपने सभी फैन्स से हाथ मिलाने और इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने का भी रिक्वेस्ट किया था।
मंदिर को अब तक मिला 5 हजार करोड़ का दान
यह योगदान तब आया है जब BJP और आरएसएस निधि समर्पण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना विशाल दान अभियान शुरू – करने के लिए तैयारी कर रहे थे। श्रीराम मंदिर में दान देने के लिए अकेली प्रणिता सुभाष ही नहीं बल्कि लाखों श्रद्धालु हैं। अब तक अयोध्या के राम मंदिर को करीब 5 हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3,200 करोड़ रुपए आ चुके हैं। इनमें से कई बड़े नाम भी हैं जिन्हें श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण (Ram Mandir Invitation) मिला है।
मुस्लिम महिलाओं ने क्या कहा ?
अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा राम मंदिर हिंदू और मुस्लिम हर समुदाय में सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि दीप तो नहीं जलायेंगे लेकिन राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा अच्छी बात है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद दोनों एक हैं, दोनों जगह ईश्वर की इबादत होती है। महिलाओं ने कहा कि हिंदू अपने तरीके से और मुस्लिम अपने तरीके से ऊपर वाले को ही याद करते हैं। इसलिए अयोध्या में मंदिर बन रहा है वह भी अच्छी बात है।
Also Read – इस साल एक ही महीने में होगी नवरात्रि, दशहरा – दिवाली, जानिए 2024 में प्रमुख त्यौहारों के डेट
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.