PMJJBY Yojana : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY Yojana) 2 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) कवर प्रदान कर रही है। भारत सरकार की इस स्कीम में किसी भी कारण से मृत्यु पर महज 436 रुपए एनुअल प्रीमियम पर दो लाख रुपए का लाइफ कवर मिलता है।
प्रीमियम अमाउंट अकाउंट होल्डर के सेविंग बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट के जरिए काटा जाता है और यह हर साल 31 मई को पेयबल होता है। यह एक साल की जीवन बीमा है लेकिन इसे हर साल रिन्यू कराया जा सकता है।
PMJJBY Yojana के लिए कौन है एलिजिबल
- वैसे भारतीय जो 18-50 साल की आयु वर्ग के हैं और उनका बैंक में या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है, इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- जो लोग 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होते हैं, उन्हें प्रीमियम के भुगतान के तहत 55 साल की आयु तक लाइफ कवर का जोखिम बना रहता है.
- यह स्कीम साल 2015 में शुरू की गई थी. सरकार ने बीमा क्षेत्र पर भारी जोर दिया है क्योंकि पहले आबादी के एक बड़े हिस्से के पास बीमा कवरेज तक पहुंच नहीं थी.
कहां से ले सकते हैं इंश्योरेंस स्कीम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY Yojana) के तहत शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के साथ टाई अप में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की बीमा कंपनियों के जरिये जाती है। आप इन बैंकों में जाकर यह बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं। सालाना प्रीमियम के भुगतान के आधार पर 1 जून से 31 मई तक कवरेज वैलिड रहता है।
पेयबल प्रीमियम को समझ लीजिए
अगर जून, जुलाई और अगस्त में आप नामांकन कराते हैं तो 436 रुपए का पूरा एनुअल प्रीमियम पेयबल है। अगर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कराते हैं तो आपको 342 रुपए प्रीमियम पेयबल है और दिसंबर, जनवरी और फरवरी में नॉमिनेशन कराते हैं तो 228 रुपए प्रीमियम पेयबल है। आखिर में अगर आप मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन कराते हैं तो 114 रुपए आपका प्रीमियम पेयबल होगा।
ALSO READ – Gold Vs Sovereign Gold Bond : गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड किसमें ज्यादा फायदा, जानिए कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts