Global Leader Approval Rating : अभी कुछ दिन पहले ही PM नरेन्द्र मोदी ने G20 के मंच पर बंटी दुनिया को एक साथ लाकर ग्लोबल लीडर्स को अपना फैन बना दिया है। दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों की सफल मेजबानी करके पीएम नरेन्द्र मोदी एक मजबूत ग्लोबल नेता के तौर पर उभरे हैं। मजबूत होती PM की इस छवि को मॉर्निंग कंसल्ट का हालिया सर्वे भी बता रहा है, जिसमें 76 परसेंट लोगों ने मोदी के नेतृत्व क्षमता को एक्सेप्ट किया है। 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) के साथ नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल लीडर्स सें सबसे टॉप पोजिशन को बरकरार रखा है।
Global Leader Approval Rating 2023
अमेरिका स्थित कंस्लटेंसी फर्म के ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर के अनुसार, 76 परसेंट लोगों ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकर किया है। वहीं 18 परसेंट ने मोदी के नेतृत्व को खारिज किया है, जबकि 6 परसेंट लोगों ने कोई राय नहीं दी है। सर्वे की खास बात यै है कि पीएम मोदी ने दूसरी सबसे बेहतर अप्रूवल रटिंग वाले नेता को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है।
दूसरे पर Switzerland के राष्ट्रपति
दूसरे नंबर पर 64 परसेंट अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) के साथ स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेसस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर की अप्रूवल रेटिंग 61 परसेंट है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को 40 परसेंट अप्रूवल रेटिंग ही मिली है, जबकि G20 सम्मेलन में अलग अलग नजर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को 37 परसेंट अप्रूवल मिली है।
ऋषि सुनक काफी पीछे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की रेटिंग (Global Leader Approval Rating) 27 परसेंट और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रेटिंग सिर्फ 24 परसेंट रही है। मॉर्निंग कंसल्ट ने ये सर्वे 6-12 सितंबर के बीच किया है। कंसल्टेंसी फर्म हर दिन 20 हजार लोगों का इंटरव्यू करती है। इंटरव्यू ऑनलाइन किए जाते हैं। भारत में सर्वे साक्षर लोगों के बीच किया गया है। सर्वे में सामने आई बातों का अनुवाद स्थानीय कंपनियों से कराया जाता है।
Global Leader Approval Rating सर्वे में एक और दिलचस्प बात सामने आई है, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लीडरशिप को सबसे ज्यादा 58 परसेंट लोगों ने खारिज किया है। हाल में हुए G20 सम्मेलन में भी कनाडा के प्रधानमंत्री अलग थलग नजर आए थे। कनाडा में अलगाववादी खालिस्तानियों को संरक्षण देने की वजह से भारत सरकार ने जस्टिन ट्रूडो के प्रति ठंडा रवैया दिखाया।
Also Read – विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इन 14 न्यूज एंकरों का करेगा बहिष्कार, पर कारण क्या है ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..