Snehdeep Singh Kalsi : विविधता में एकता यानी विभिन्न असमानताओं के बावजूद भी अखंडता का अस्तित्व। हमारा देश भारत भी ऐसा ही है। हर क्षेत्र की अपनी एक अनूठी भाषा होती है, जिसका अपना एक इतिहास होता है। इसलिए जब स्नेहदीप सिंह कलसी (Snehdeep Singh Kalsi) ने 5 अलग अलग भाषाओं में फेमस सॉन्ग केसरिया ट्रैक गाया तो देश के बड़े बड़े दिग्गज समेत पीएम मोदी भी उनके फैन हो गए और उनका गाया गाना सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
PM मोदी ने क्या कहा –
स्नेहदीप सिंह कलसी (Snehdeep Singh Kalsi) ने 5 अलग-अलग भाषाओं में फेमस ट्रैक केसरिया गाया तो उनका वीडियो रातों-रात वायरल हो गया। पीएम ने भी उनके गानों को सुना। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शानदार कैप्शन के साथ उनका वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा- ‘प्रतिभाशाली @SnehdeepSK द्वारा इस अद्भुत गायन को सुना। माधुर्य के अलावा, यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!‘
मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी में गाया गाना
279k से अधिक बार देखा गया, पीएम मोदी का पोस्ट तेजी से Viral हो रहा है। स्नेहदीप ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया तेरा इश्क सॉन्ग गाया। गाने को मूल रूप से अरिजीत सिंह ने गाया था। स्नेहदीप ने मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी में खूबसूरत गीत गाकर नेटिजन्स को अपना दीवाना बना दिया।
आनंद महिंद्र ने भी शेयर किया वीडियो
स्नेहदीप (Snehdeep Singh Kalsi) के वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा समेत कई लोगों ने शेयर किया। आनंद महिंद्रा ने लिखा – ‘Just beautiful. This is what an UNBREAKABLE, united India sounds like.’ । सोशल मीडिया पर स्नेहदीप के ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग लोग उनके टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे। आइये आप भी देखिये कुछ कमेंट्स।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.