PM Modi on the Kerala story : अपने टीजर के वक्त से ही विवादों में चल रही The Kerala Story फिल्म के कॉन्ट्रोवर्सी में अब पीएम मोदी की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी ने फिल्म को लेकर कर्नाटक में बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी हमला बोला। वहीं The Kerala Story को लेकर पीएम ने कहा फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा-
‘बीते कुछ समय में आतंकवाद का एक नया स्वरूप पैदा हुआ है। बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। यहां तक कि कोर्ट तक ने भी आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है। ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा में है।
‘पीएम मोदी ने आगे कहा- ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है।’
फिल्म के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा-
‘इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से (PM Modi on the Kerala story) राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है। कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है।’
प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘The Kerala Story’ आज 5 मई को देशभर में रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थी, पर केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसमें किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
फिल्म के रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। फिल्म को इंस्पायर्ड बाई ट्रू स्टोरी दिखा कर रिलीज किया गया है। पर फिल्म में दिखाए गई आंकड़ों पर काफी सवाल उठ रहे हैं। इसके चलते फिल्म को लेकर केरल समेत देश भर में काफी विवाद चल रहा है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.