PM Modi Gifts to Macron : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा को “यादगार” बताया है। PM मोदी शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ शामिल हुए। राजनयिक यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गिफ्ट्स (PM Modi Gifts to Macron) भी दिए।
PM मोदी ने मैक्रॉन, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन और फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को स्वदेशी शिल्प कौशल से तैयार और निर्मित उपहार भेंट किए। इसके बाद फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रॉन ने लौवर म्यूजियम में भोज के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की।
पेरिस में PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को क्या उपहार दिए
PM Modi gifts to President Macron and First Lady of France
- प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्टपति मैक्रॉन को संगीत वाद्ययंत्र सितार की चंदन की लकड़ी से नी प्रतिकृति और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रॉन को चंदन के डिब्बे में पोचमपल्ली रेशम इकत उपहार में दी।
- फ्रांस के राष्ट्रपति को उपहार (PM Modi Gifts to Macron) में दी गई इस सितार में ज्ञान, संगीत, कला, वाणी, बुद्धि और विद्या की देवी मानी जाने वाली मां सरस्वती, संगीत वाद्ययंत्र सितार पकड़े हुए और भगवान गणेश की तस्वीरें हैं। संगीत वाद्ययंत्र की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है। चंदन की नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जो सदियों से दक्षिणी भारत में प्रचलित है।
- चंदन की लकड़ी के सितार को भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ चित्रित किया गया है, और बेहद खूबसूरत नक्काशी से सजाया गया है जो भारतीय संस्कृति को दर्शाता है।
- राष्ट्रपति मैक्रॉन की पत्नी ब्रिगिट मैक्रॉन की गिफ्ट में दी गई पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा अपने खूबसूरत डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है।
- प्रधानमंत्री ने अपनी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न को संगमरमर की जड़ाऊ वर्क-टेबल, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट ये बान पिवे को हाथ से बुना हुआ रेशमी कश्मीरी कालीन और फ्रांसीसी सीनेट के प्रेसिडेंट गेरार्ड लर्च को चंदन की हाथ से बनी हाथी अंबावरी उपहार (PM Modi Gifts to Macron) में दी।
PM मोदी के लिए मैक्रॉन का उपहार
Macron’s gift to PM Modi
- इंडिया टुडे में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1916 की एक फ्रेम की हुई तस्वीर उपहार में दी, जिसमें एक पेरिसवासी एक सिख अधिकारी को फूल भेंट कर रहा है और 11वीं शताब्दी की शारलेमेन शतरंज खिलाड़ियों की एक प्रतिकृति दी।
- 1916 की यह तस्वीर 14 जुलाई को सैन्य परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीज़ पर मेउरिस न्यूज एजेंसी के एक फोटो रिपोर्टर ने क्लिक की थी। तस्वीर में एक राहगीर को फ्रांस में तैनात भारतीय अभियान बल (IEF) के एक सिख वाइसरॉय के कमीशन अधिकारी (वीसीओ) को फूल देते हुए दिखाया गया है।
- प्रथम विश्व युद्ध में, लगभग 1.3 मिलियन भारतीयों ने ब्रिटेन की ओर से जंग में हिस्सा लिया था, जिनमें 8,77,000 लड़ाके भी शामिल थे। उनमें से 70,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें फ्रांस और बेल्जियम में लगभग 9,000 लोग शामिल थे। इनमें से अधिकांश लड़ाके भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर में “योद्धा लोगों” से थे, जैसे चैंप्स-एलिसीज़ पर मार्च कर रहे सिख सैनिक।
- यह तस्वीर उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है जिन्होंने 1914-1918 में फ्रांस के साथ यूरोप में लड़ाई लड़ी थी।
- मैक्रॉन ने मोदी को मार्सेल प्राउस्ट द्वारा 1913 और 1927 के बीच प्रकाशित उपन्यासों की एक श्रृंखला – ए ला रीचेर्चे डु टेम्प्स पेर्डू (इन सर्च ऑफ लॉस्ट टाइम) भी उपहार में दी और इसे 20 वीं शताब्दी की शुरुआत के फ्रांसीसी साहित्य का सबसे महत्वपूर्ण काम माना जाता है।
PM मोदी को फ्रांस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सबसे बड़ा नागरिक व सैन्य सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर‘ दिया गया है। गुरुवार देर रात पेरिस के इलेजी पैलेस में आयोजित निजी रात्रि भोज में राष्ट्रपति मैक्रॉन ने पीएम मोदी को ये सम्मान प्रदान किया। मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पुरस्कार भारत-फ्रांस की साझेदारी की भवना के प्रति सम्मान है। फ्रांस सरकार की तरफ से पूर्व में भी यह सम्मान विदेशी नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों को दिया गया है। जैसे साउथ अफ्रीका के स्वतंत्रा सेनानी व पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस घाली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाल ही में किसी दूसरे देश की तरफ से दिया गया यह दूसरा बड़ा नागरिक सम्मान है। जून 2023 में मोदी को मिस्र की सरकार ने ‘द ऑर्डर ऑफ द नील‘ का सम्मान दिया था।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles