Manipur Incident : मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हुआ और हो रहा उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल महिलाओं को मारने पीटने और उन्हें नग्न कर परेड कराने के इस वीडियो ने हमे सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यही हमारा सभ्य समाज है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार (Manipur Incident) पर कहा- ये सब देखकर मैं बहुत दुखी हूं, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
20 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा- “मणिपुर के हालात देखकर मेरा ह्रदय दुःख और क्रोध से भरा हुआ है, किसी भी तरह की हिंसा को बातचीत से सुलझाया जा सकता है। मणिपुर का वीडियो परेशान करने वाला है, जो घटना सामने आई है वो अस्वीकार है। किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली है।
पीएम मोदी ने आगे कहा- “पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं कौन हैं, वे अपनी जगह पर हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है> जिन्होंने ये कृत्य किया है उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या है ये Manipur Incident का पूरा मामला?
मणिपुर पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 4 मई की दोपहर लगभग 900-1000 लोगों की भीड़ ‘बी. फीनोम’ आई नाम के गांव में इकट्ठा पहुंची। सभी के पास भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी थें। दंगाइयों ने गांव के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट मचाई और बाद में घरों को आग लगा दिया।
दंगाइयों से जान बचाने के लिए 3 महिलाएं और 2 पुरुष जंगलों की ओर भागे। सभी को पुलिस की टीम ने बचा लिया और पुलिस स्टेशन लेकर जाने लगे। तभी दंगाइयों के एक भीड़ ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। और जबरदस्ती पांचों लोगों को पुलिस से छुड़ा कर साथ ले गए। उनमें से एक 56 साल के शख्स को दंगाइयों ने मार डाला। फिर तीनों महिलाओं के कपड़े फाड़ कर उन्हें नग्न कर परेड निकाला और इस घटना का वीडियो भी बनाया।
महिलाओं को दंगाई खेत की ओर ले गए जहां 21 साल की लड़की का 19 साल के उसके भाई के सामने गैंगरेप किया। भाई ने जब अपनी बहन को बचाने की कोशिश की तो दंगाइयों ने उसकी भी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, बाद में तीनों महिलाएं कुछ लोगों की मदद से वहां से भागने में कामयाब हुई (Manipur Incident) और अपनी जान बचा पाई।
PM मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से क्या कहा-
PM दी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा- ‘राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। खासकर हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। घटना चाहें राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की। हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार में राजनीति से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था महत्व और नारी सम्मान होना चाहिए। मणिपुर में जो बेटियों के साथ हुआ (Manipur Incident) है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।’
क्या कार्रवाई हुई?
मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान खुयरूम हेरादास के रुप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने 20 जुलाई को मणिपुर के थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस के अनुसार आरोपी हेरादास घटना का मुख्य आरोपी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में हरे रंग की शर्ट पहने जो शख्स दिख रहा है वही आरोपी हेरादास है। बाकी के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें गठित की गई हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.