Independence Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से हर घर तिरंगा अभियान की भावना में अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगा की तस्वीर लगाने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट की डीपी को भी राष्ट्रीय ध्वज में बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया है।
केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा नेताओं ने भी इसका अनुसरण किया और तिरंगे को अपने डीपी के रुप में बदल दिया। मोदी ने इंटरनेट मीडिया X (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट किया कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइये हम अपने इंटरनेट मीडियो अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें।
तिरंगा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भरातीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है। और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
लाल किले से दूसरे कार्यकाल का आखिरी संबोधन देंगे PM
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर मंगलवार को लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी संबोधन देंगे। यह तो यह है कि वह आजादी के अमृतकाल से विकसित भारत की ओर बढ़े कदम पर विशेष चर्चा करेंगे। पर नजरें इस पर होंगी कि देश के नाम इस संबोधन में 2024 की क्या झलक होगी।
पीएम मोदी का 10वां संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से अपना 10वां संबोधन देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का यह आखिरी संबोधन है। जिस तरह देश में राजनीति गरमाई है और पक्ष-विपक्ष के बीच हर मुद्दे पर तीखई बहस छिड़ी है, उस स्थिति में माना जा रहा है कि पीएमउन मुद्दों पर भी बोलेंगे जो राजनीतिक मुद्दा हो सकता है।
भ्रष्टाचार और परिवारवाद हो सकता है केंद्र
पीएम मोदी ने पिछले भाषण में स्पष्ट किया था कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और बड़े बड़े भी बच नहीं पाएंगे। बाद के महीनों में राजनीति के कई बड़े धुरंधरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई। यह सबको पता है कि विपक्षी दलों में एकजुटता की बड़ी वजह, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई थी।
सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया गया। सरकार के अंदर भी कुछ लोग भयभीत हुए कि यह कार्रवाई कहीं राजनीतिक इच्छा के आड़े न आ जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार को (Independence Day) फिर से प्रधानमंत्री यह बताने की कोशिश करेंगे कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद आम लोगों के विकास में बाधक है। वैसे देखा जाए तो पीएम मोदी के कार्यकाल को 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उपलब्धियों के रुप में गिनाने को बहुत कुछ है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..