Photo of Messi’s note is getting viral : FIFA World Cup 2022 जीतकर अर्जेंटीना ने अपना 36 साल पुराना सपना पूरा किया है। टीम के कैप्टन लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपना वर्ल्डकप पाने का सपना भी पूरा कर लिया है। पूरी दुनिया मेस्सी की दिवानी हो गई है। दिवानगी का आलम ये है कि जैसे ही मेस्सी की फोटो वाली करेंसी (Photo of Messi’s note) छपने की बात फैली सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वाली अर्जेंटीना की करेंसी भी Viral होने लगी।
मजाक में रखा प्रस्ताव, पर सदस्यों ने जताई सहमती
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, अर्जेंटीना की सरकार Messi की तस्वीर को करेंसी नोट पर जगह दे सकती है। रिपब्लिक ऑफ अर्जेंटीना का सेंट्रल बैंक मेस्सी की Photo को हजार पेसो करेंसी नोट (Photo of Messi’s note) पर छाप सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विकल्प ‘मजाक में’ अर्जेंटीना सेंट्रल बैंक के सदस्यों ने प्रस्तावित किया था, पर कुछ सदस्य इस पर सहमत हो गए।
नोट के एक तरफ मेस्सी, दूसरी तरफ होगा ग्रुप का नाम
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि मेस्सी की तस्वीर नोट के एक तरफ दिखाई देगी, जबकि दूसरी तरफ ग्रुप का नाम, ‘La Scaloneta’ होगा। इसके बाद social media पर मेस्सी की फोटो वाला 1,000 पेसो का नोट (Photo of Messi’s note) वायरल होने लगा। साल 1978 में अर्जेंटीना की ओर से अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मारक सिक्के भी जारी किए गए थे। फिलहाल वक्त ही बताएगा की अर्जेंटीना सेंट्रल बैंक मेस्सी की तस्वीर वाली करेंसी छापती है या नहीं।