Permission to Abuse : उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से किया गया ये अपने तरह का पहला अनुरोध होगा। जहां एक शख्स ने दो घंटों के लिए एक मीडिया एजेंसी को गालियां देने की अनुमति मांगी होगी। प्रतापगढ़ के शख्स के अनुसार, उस मीडिया एजेंसी ने एक लेख लिखा था जिसमें भूमि हड़पने में उस शख्स की संलिप्तता का आरोप था। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वो निर्दोष है और उस पर आरोप लगाने वाले मीडिया एजेंसी को जी भरकर गालियां देना (Permission to Abuse) चाहता है।
क्यों शख्स ने मांगी गाली देने की अनुमति
Permission to abuse Media House
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को संबोधित पत्र में, खुद को प्रतीक सिन्हा बताने वाले शख्स ने माइक के साथ एक अखबार के कार्यालय के बाहर दो घंटे गाली देने की अनुमति मांगी थी। प्रतीक सिन्हा प्रतापगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के दहिलामऊ के रहने वाले हैं। यह पत्र कथित तौर पर एक अखबार के लेख के बाद दिया गया है, जिसमें उसे “भूमि माफिया” के रूप में संदर्भित किया गया था। प्रतीक सिन्हा ने मानहानि नोटिस भेजने के बाद गालियां देने की अपनी इच्छा जताई थी।
अधिकारियों को लिखे पत्र में व्यक्ति ने उल्लेख किया कि 9 जनवरी को “बिना किसी कारण के” उसकी जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। पत्र के अनुसार, इसके बाद अखबार ने उसे “भू माफिया” कहा। प्रतीक ने आरोप लगाया है कि अखबार ने बिना किसी सबूत के उस पर आरोप लगाय है। इससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
कृपया गाली देने की अनुमति दें
पत्र में कहा गया है, ”उसी (लेख) के विरोध में, मैं 15 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर को दो घंटे तक मां-बहन की गालियां देने की अनुमति चाहता हूं।”
Also Read – राम मंदिर में इन 3 लोगों ने दिया 11 करोड़ का दान ! गुजराती सबसे आगे
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.