Cry While Watching Movies : फिल्में देखते समय आंसू बहाने वाले (Cry While Watching Movies) इमोश्नल हो जाने वाले लोगों की कम उम्र में मौत हो सकती है. एक नए रिसर्च में यह खुलासा हुआ है. रिसर्च में बताया गया है कि भावनाओं यानी इमोशन्स से जुड़ी बीमारी ‘न्यूरोटिसिज्म’ से पीड़ित लोगों का व्यवहारिक पैटर्न ऐसा देखा गया है. इस तरह के 10 परसेंट लोगों की कम उम्र में मौत हो सकती है.
UK बायोबैंक से लिया आंकड़ा
फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में किए गए रिसर्च में पता चला कि जो लोग फिल्में देखने के दौरान भावुक होकर रोने लगते हैं (Cry While Watching Movies) या जो नकारात्मक भावनाओं से घिरे होते हैं, उनपर मौत का खतरा अधिक है. जर्नल ऑफ अफेक्टिव डिसऑर्डर में पब्लिश्ड रिसर्च के लिए यूके बायोबैंक से 5 लाख प्रतिभागियों का आंकड़ा लिया गया.
अधिकतर पुरुष आते हैं चपेट में
न्यूरोटिसिज्म में शामिल अकेलेपन की भावना से भी जल्दी मौत की आशंका जताई गई है. रिसर्च में बताया गया है कि न्यूरोटिसिज्म से पीड़ित लोगों की मानसिक और शारीरिक सेहत पर असर होता है. इसका दूसरा पहलू मिजाज का तुरंत बदलना जिसे मूड स्विंग भी कहते हैं या निराश अनुभव करना भी है, जो मौत के खतरे को बढ़ाने का कारक बन सकता है. रिसर्चर्स ने बताया कि इस खतरे की जद में अधिकर पुरुष ही आते हैं क्योंकि महिलाओं के पास व्यस्त रहने को बच्चे समेत और भी कई कारण होते हैं.
अकेलापन है खतरनाक
रिसर्च के सीनियर राइटर एंटोनियो टेर्रासियानो ने कहा, ‘यह हैरानी की बात है कि न्यूरोटिसिजम के अंतर्गत आने वाली अन्य नकारात्मक भावनाओं की तुलना में अकेलापन का असर ज्यादा देखा गया.’ उन्होंने बताया कि रिसर्च के नतीजे से पता चलता है कि जो अकेले रहते हैं या अकेलापन को महसूस कर रहे हैं उनपर मौत का जोखिम अन्य भावनाओं की तुलना में सबसे ज्यादा है.
कैसे किया शोध
Cry While Watching Movies
2006 से 2010 के बीच यूके बायोबैंक में जिन 5 लाख लोगों के न्यूरोटिसिज्म का आकलन किया गया, उनके आंकड़े को रिसर्च के लिए लिया गया. इनके जीवन के 17 सालों की अवधि का साइंटिस्ट्स ने जांच की. इस दौरान 5 लाख में से 43,400 लोगों की मौत हो गई जो कुल प्रतिभागियों का 8.8 परसेंट था. इसमें से 291 लोगों ने जानबूझकर जान दी यानी आत्महत्या कर ली थी. इस रिसर्च में हिस्सा लेने वालों ने लगातार अकेलापन महसूस किया था. और उनमें कई ऐसे थें, जो ज्यादा इमोश्नल थें जिस वजह से उनमें मौत का खतरा बढ़ गया था.
ALSO READ : Online Shopping में आ गया नकली सामान या हो गई ठगी, 3 दिन में पैसे मिलेंगे वापस, बस करना होगा ये काम