Suggest Name for Cheetah : नामिबिया (Namibia) से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़े गए 8 चीतों (Cheetah) के लिए लोग एक से एक नामों का सुझाव (Suggestion) दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर मंगलवार को जैसे ही चीतों के नाम सुझाने का कॉम्पटिशन (competition) शुरु हुआ, कुछ ही घंटों में सैकड़ों नाम लोगों ने सुझाव दे डाले। किसी ने मिल्खा, चेतक और वायु तो किसी ने लाल, बाल, पाल (आजादी से जुड़े क्रांतिकारी -लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चंद्र पाल) नाम सुझाव में दिये। फीमेल चीतों के लिए गार्गी, मैत्रीय, सौम्या, अवंति, चित्रा जैसे नाम सुझाव में आए हैं। जिनके नाम का सेलेक्शन होगा उन्हें Cheetah को पहले देखने का मौका मिल सकता है।
26 अक्टूबर तक Suggest Name for Cheetah कॉम्पटीशन में ले सकते हैं हिस्सा
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों के नामकरण का सुझाव पीएम मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात में दिया था। उन्होंने लोगों से Suggestion मांगे थे। पीएम की पहल पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को नामकरण को लेकर एक कॉम्पटीशन शुरु किया, जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने पसंद के नाम सुझाव में देने शुरु कर दिये। कुछ लोगों ने वीर भगत सिंह और सुखदेव का नाम भी सुझाव दिया है। इस कॉम्पटीशन में भाग लेने की अंतिम डेट 26 अक्टूबर 2022 है।
Also Read – 70 साल बाद आखिर Namibia से ही भारत क्यों लाए गए 8 चीते, Kuno National Park में ही क्यों छोड़ा गया Cheetah
Cheetah के कई नामों का आया सुझाव
अब तक वीर, पनाकी, भैरव, ब्रह्मा, रुद्र, दुर्गा, गौरी, भाद्र, शक्ति, बृहस्पति, चिन्मयी, चतुर, रक्षा, मेधा और मयूर जैसे कई नामों के सुझाव के साथ 750 से अधिक एंट्रीज़ मिल चुकी हैं। इस कॉम्पटीशन में आप वन्यजीवों के साथ किये जानने वाले व्यवहार को लेकर भी सुझाव दे सकते हैं।
पांच साल में 30-35 Cheetah लाने की है योजना
1952 में यानी करीब सात दशक पहले भारत से पूरी तरह विलुप्त हो चुके चीतों (Cheetah) को फिर से बसाने की ये एक अहम पहल है। अगले पांच साल में लगभग 30-35 और चीतों को लाने की योजना है। जल्द ही सरकार की दक्षिण अफ्रिका से चीतों को लाने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत अभी 8 चीते (Cheetah) नमीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए हैं।
कैसे और किस वेबसाइट पर दें, Cheetah के नाम का सुझाव
Cheetah के नाम का सुझाव देने के लिए आपको www.mygov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
पेज खुलते ही पार्टिसिपेट नाऊ (participate now) पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Suggest names for Cheetahs पर क्लिक करना है
इस पर आपको कमेंट करने के लिए Login करना होगा
Login करते ही आप चीते के लिए अपने सुझाए गए नाम दे सकते हैं, इसमें आप अपनी तस्वीर और यूट्यूब का लिंक भी शेयर कर सकते हैं।
Login ID नहीं है तो आप कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो कर के साइन इन कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना नंबर और Gmail ID डालनी होगी।
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगी। OTP डालते ही आपको आपका पासवर्ड रजिस्टर्ड नंबर पर मिल जाएगा।