Washington DC National Press Club : यूं तो पाकिस्तानियों के हाल इस वक्त फटे हाल चल रहे हैं, पर फिर भी इनकी हरकतें और आदतें ठीक होने का नाम नहीं ले रहीं। अब ताजा मामला अमेरिका के वाशिंगटन डीसी का ही देख लिजिये, जहां एक प्रेस क्लब (Washington DC National Press Club) में पाकिस्तानियों ने खुद अपनी फजीहत कर दी। कश्मीर के बदलाव सब्जेक्ट पर हो रहे चर्चा में से इन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया। अब ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वॉशिंगटन डीसी के एक प्रेस क्लब (Washington DC National Press Club) में ‘कश्मीर – फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन’ सब्जेक्ट पर चर्चा हो रही थी। इसका आयोजन इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज की तरफ से किया गया था। इस दौरान कश्मीर के रहने वाले कुछ युवा एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया था। कश्मीरी युवा ने वहां हो रहे विकास कार्यों और हुए बदलावों की तारीफ कर दी। फिर क्या था.. ये सुनते ही वहां मौजूद एक पाकिस्तानी अफसर और उनके साथ मौजूद कुछ पाकिस्तानी बौखला उठें, और हंगामा शुरु कर दिया।
इसका एक वीडियो (Washington DC National Press Club) ट्विटर पर ANI ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स काफी गुस्से में दिख रहा है। उसे कुछ अमेरिकी लोग धक्के देकर बाहर निकाल रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तानी शख्स चिल्लाते हुए जाता है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच (Freedom of Speech) का गला घोंटा जा रहा है। पहले वीडियो देखिये फिर बताते हैं, कैसे पाकिस्तानियों की बोलती बंद हुई।
वीडियो में सुना जा सकता है कि, पाकिस्तानी अफसर की इस हरकरत पर तुरंत पलटवार करते हुए कश्मीरी वक्ता ने कहा- गॉड ब्लेस यू। पूरे दर्शकों ने आपका असली चेहरा आज देख लिया। हमने कश्मीर और वाशिंगटन में जो देखा आज पूरी दुनिया ने देख लिया है कि ये लोग कितने क्रूर हैं। लोग देख रहे हैं कि कश्मीर की बर्बादी के पीछे तुम ही लोग हो। यही लोग है, जो कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये सुनते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.