Pakistani man Ordered Cake : हम अपने करीबियों के बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर कर के उन्हें सरप्राइज़ देते हैं। पर क्या हो जब केक खोलने पर हमें ही सरप्राइज़ मिल जाए। ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान (Pakistani man Ordered Cake) में रहने वाले एक शख्स के साथ। हम केक पर अपने हिसाब से हैप्पी बर्थडे, हैप्पी एनिवर्सरी या कुछ भी लिखवाते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर करने पर उसका एक सेक्शन भी होता है। कभी-कभी हम फ्लेवर या कुछ जरूरत की चीजें भी एड कर देते हैं, पर शायद कभी कभी बेकरी वाले उसे समझ नहीं पाते, और फिर हो जाता है कांड।
पाकिस्तान के जावेद शमी ने ऑनलाइन केक (Pakistani man Ordered Cake) ऑर्डर किया। उनके पास 2 हजार का नोट था, इसलिए उन्होंने एडऑन डीटेल्स में Bring Change of 2000 यानी 2000 का खुल्ला लेते आना भी लिख दिया। ताकि पेमेंट में दिक्कत न हो। इसके बाद बेकरी वाले ने खेला कर दिया। बेकरी वाले को शायद जावेद की बात समझ नहीं आई और केक पर ही लिख दिया Bring Change of 2000, जावेद ने जब केक का बॉक्स खोला तो हक्के बक्के रह गए। फिर उन्होंने केक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
सोशल मीडिया पर केक (Pakistani man Ordered Cake) की फोटो शेयर होने के बाद, कई लोगों ने अपने साथ हुए ऐसे ही इंसिडेंट्स को बताया। बताया क्या बाकायदा फोटो के साथ दिखाया। एक यूजर ने बताया कि उसने केक ऑर्डर करते वक्त लिखा था कि केक पर Happy 1 Month, Neatly यानी सफाई से लिखना। तो बेकरी वाले ने केक पर हैप्पी वन मंथ नीटली ही लिख दिया।
एक दूसरे यूजर ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उसे केक वाले ने केक बनाकर पिक भेजा तो उसने बेकरी वाले को मैसेज किया कि हैप्पी बर्थडे नहीं लिखा.. तो बेकरी वाले ने केक पर हैप्पी बर्थ़डे नहीं लिखा….लिखकर केक की फोटो सेंड कर दी। कुल मिलाकर इस केक वाले कांड का लोग खुलकर मजा ले रहे हैं। और लोग इन केक्स को देखकर हंस भी रहे हैं कि ऐसी गल्तियां भी होती हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.