OpenAI Sora : अब आपका लिखा हुआ मैसेज भी वीडियो में बदल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड ओपन AI ने चैट जीपीटी के बाद नया मॉडल लॉन्च किया है। Open AIके सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया कि ओपन एआई ने एक सॉफ्टवेयर (OpenAI Sora) तैयार किया है जो लिखित विषय वस्तु देने पर एक मिनट लंबा वीडियो बना सकता है। इन्हें बनाने के लिए किसी फोटो क्लिप की जरूरत नहीं होगी। आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो बना सकते हैं।
ऑल्टमैन ने बताया कि, यह हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल सोरा (OpenAI Sora) है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम (विशेषज्ञों की एक टीम) के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स इस तक पहुंच पाएंगे। सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं।
सोरा को अभी ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है। ये प्लेटफॉर्म अभी रेड टीम के लिए एवेलेबल है, जो एआई सिस्टम में मौजूद कमियों के बारे में बताएगी। कंपनी के अनुसार, अभी इस सिस्टम (OpenAI Sora) को कुछ शब्दों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही है।
OpenAI Sora क्या है ?
सोरा एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब आसमान होता है। यह टेक्स्ट को वीडियो में बदलने वाला एक मॉडल है। ओपन एआई ने बताया, सोरा बहुत ही फाइन डीटेल्स वाले दृश्यों, शानदार कैमरा मोशन और जीवंत भावनाओं (vibrant emotions) वाले कई कैरेक्टर को दिखाते हुए 60 सेकंड तक के वीडियो बना सकता है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल यूजर्स की ओर से दी गई तस्वीरों या मौजूदा फुटेज का इस्तेमाल करके भी रियलिस्टिक वीडियो बना सकता है।
ओपनएआई का कहना है कि वह सोरा को ओपनएआई के प्रोडक्ट्स को इंटीग्रेट करने से पहले कई जरूरी सेफ्टी उपायों को लागू करने की योजना बना रहा है। इसमें रेड टीमर्स के साथ मिलकर काम करना शामिल है, जो गलत सूचना, घृणास्पद सामग्री (hate content) और पूर्वाग्रह (prejudice) जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। Open AI भ्रामक सामग्री की पहचान करने के लिए इक्विप्मेंट्स भी बनाएगा।
ALSO READ – कौन थे पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी ? 2020 में दिया गया था जहर, अब जेल में मौत
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..