GPT-5 Latest Update: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इशारा किया है कि आने वाले कुछ महीनों में GPT-5 लॉन्च हो सकता है. GPT-5 में काफी चीजें जोड़ी (GPT-5 Latest Update) जाएंगी. द ब्रिज क्रॉनिकल के अनुसार, GPT-5 को GPT-4 का एक महत्वपूर्ण अपग्रेड माना जा रहा है.
GPT-5 Latest Update and Features
इसमें लंबी और मानव जैसी मेमोरी, पुरानी बातें भी लंबे समय तक याद रखना, सोचने-समझने की क्षमता, कठिन समस्याओं का बेहतर हल और किताबें/रिपोर्ट एक साथ बेहतर अनुवाद जैसी सुविधाएं इसमें जोड़ी जाएंगी. यह पहले से भी और तेज काम करेगा.
हालांकि, इसके लॉन्च में कई कानूनी और कॉर्पोरेट समस्याएं अड़चने पैदा कर सकती हैं. ओपनएआई को ट्रेनिंग डाटा के इस्तेमाल को लेकर अदालत में घसीटा गया है. साथ ही चीन की तेजी से उभरती प्रतिस्पर्धा इसकी चमक फीकी कर सकती हैं. ओपनए आई का यह सबसे बहुप्रतीक्षित मॉडल आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) की दिशा में एक बेहतर कदम होगा
Open AI पर बढ़ रहा दबाव
जब OpenAI ने GPT के वर्जन लॉन्च किए, तो उसके कॉम्पेटिटर्स ने भी मुकाबले में अपने मॉडल पेश कर दिए. गूगल के पास जेमिनी 2.5 प्रो और अल्ट्रा है. मेटा ने लामा 3 निकाला है और एक्सएआई के पास ग्रोक-4 है. मेटा और एमेजॉन भी अब एजीआई लैब बना रहे हैं और Open AI से टैलेंट को अपनी तरफ खींच रहे हैं.
हाल ही में गूगल ने वरुण मोहन को अपने साथ जोड़ा है जो एआई स्टार्टअप विंडसर्फ के सीईओ हैं और जिन्हें Open AI खरीद नहीं सका. जैसे-जैसे हर कंपनी एजीआई की तरफ बढ़ रही है तो Open AI पर उन पर अपनी बढ़त बनाए रखने का दबाव बढ़ गया है। अगर GPT-5 लॉन्च में देर हुई या वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो पूरा गेम बदल सकता है.
कुछ अलग और ज्यादा फायदे देने होंगे
मेटा का लामा, गूगल का जेमा और चीन का डीपसीक जैसे तेज, सस्ते मॉडल यूजर के काम को ज्यादा आसान बना रहे हैं. ऐसे में GPT-5 को बाजार में टिकने के लिए कुछ अलग और ज्यादा फायदे यूजर को देने होंगे.
अपना ब्राउजर भी तैयार कर रहा
आल्टमैन का कहना है कि मौजूदा एआई मॉडल आर्थिक फायदा भी दे रहे हैं. OpenAI एक एआई फर्स्ट हार्डवेयर और गूगल क्रॉम को टक्कर देने वाला अपना ब्राउजर भी तैयार कर रहा है. अगर ओपनएआई सही संतुलन बना पाता है, तो GPT-5 वाकई एजीआई की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
ALSO READ – Top 10 Busiest Airports: ये हैं दुनिया के 10 सबसे Busy Airport, भारत का दिल्ली हवाई अड्डा 9वें पर