Demat Account : स्टॉक मार्केट को अगर समझ लिया तो ये अच्छा पैसा बनाने का एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है। कुछ लोग चाहते भी हैं, पर उन्हें समझ नहीं आता शुरु कैसे करें। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहला अपना डीमैट अकाउंट ओपन करना होता है। क्योंकि बिना डीमैट अकाउंट (Demat Account) के शेयर मार्केट में शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती है।
Demat Account में शेयर के अलावा म्यूचुअल फंड यूनिट, डिबेंचर, बॉन्ड और सरकारी सिक्युरिटीज भी रख सकते हैं। डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। अंतर बस इतना है कि बैंक अकाउंट में पैसों का लेन-देन होता है और डीमैट अकाउंट में शेयरों का ट्रांजैक्शन होता है। डीमैट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं होती है। डीमैट अकाउंट ओपन करवाने के लिए आप किसी भी बैंक या स्टॉक मार्केट से रिलेटेड डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स (DP) से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट क्या है ?
डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स (DP) को डिपॉजिटरी का एजेंट कहा जा सकता है। डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स भी स्टॉकब्रोकर होते हैं। अगर कोई नया इंवेस्टर डीमैट अकाउंट खोलना चाहता है तो यह केवल एक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के जरिए ही किया जा सकता है।
कैसे खोले अपना Demat Account ?
आपको डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए किसी भी ब्रोकर के पास नहीं जाना होगा, आप अपने घर पर बैठे आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Step 1– सबसे पहले डिपॉजिटिरी पार्टिसिपेट की वेबसाइट पर जाएं जैसी की- जेरोदा, अपस्टौक्स, ऐक्सिस या आईसीआईसीआई, ‘ओपन डीमैट अकाउंट’ टैब पर क्लिक करें
Step 2- जरूरी डीटेल भरे और OTP के जरिए कनकर्म करें
Step 3- इसके बाद DP Demat Account खखेलने की आगे की फॉर्मेलिटीज पूरी करें, जैसे कि अपना लाइव फोटो, अपनी बैंक डीटेल, घर का एड्रेस, नॉमिनी का नाम, साइन, पैनकार्ड नंबर, आधार नंबर ये सभी जरूरी इन्फॉर्मेशन को भरना जरूरी होता है।
Step 4 – आपकी तरफ से अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने का काम एक डीपी एक्जीक्यूटिव करेगा
Step 5- फोन कॉल या ब्रोकरेज फर्म के एक्जीक्यूटिव से फिजिकल विजिट के जरिए भी किया जा सकता है
ब्रोकरेज फर्म टेली-वेरिफिकेशन की भी सुविधा देते हैं। डीटेल वैरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट को शेयर ट्रेडिंग के लिए कन्फर्मेशन मिल जाएगी। आपको डीमैट सर्विस प्रोवाइडर की ओर से आपको DP ID, बेनेफिशियरी ID या डीमैट अकाउंट नंबर और पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) नंबर जैसी डीटेल दी जाएगी। इसके बाद अब किसी भी IPO में इंवेस्ट या शेयर की खरीद-बिक्री के लिए पूरी तरह एलिजिबिल हैं।
इन Documents को करना होता है अपलोड
पैनकारर्ड, रेजिडेंस प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें।
इसके अलावा आपको बैंक डीटेल, कैसल्ड चेक भी दोना होगा। एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, जिसमें डीमैट होल्डिग से रिलेटेड सबी नियम, अधिकार की जानकाीर होती है।
नियम-शर्तों को अच्छे से पढ़ कर साइन करें। अगर किसी भी तरह का शक हो तो उसे क्लीयर करने में किसी तरह का संकोच न करें। अपने एजेंट से उसकी पूरी जानकारी ले।
डीमैट अकाउंट के लिए 5 BestTrading Apps
Upstox – भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप की लिस्ट में अपस्टॉक्स शामिल है। ये एक इंडियन प्राइवेट कंपनी है, जिसकी ओनरशिप मुंबई के आरकेएसवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास है।
Zerodha Brokinf ltd. – जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड की शुरुआत 2010 में नितिन कामथ ने की थी। कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरू में है। 2020 तक ये सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर रहा है।
Angel Broking – एंजेल ब्रोकिंग को दिनेश ठक्कर ने 1987 में स्टैब्लिश किया था। कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफइंडिया, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड और मल्टी कमोडिटी एक्सचेज ऑफ इंडिया लिमिटेड की सदस्य है।
zpaisa.com – 5पैसा.कॉम भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती ब्रोकरेज फर्म है। 5pasia.com आपको एक ही जगह पर सभी तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देता है।
India Infoline – ये एक इंडियन फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भारत में टॉप इंडिपेंडेंट फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म के रूप में है।1995 में बनी यह इंडियन मार्केट में लिस्टेड कंपनी है।
Invest in IPO : एक्सपर्ट एडवाइस लेकर ही करें IPO में इंवेस्ट, जानिए IPO के 5 Terms
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.