Online Gaming Ban India: केंद्र सरकार ने देश में बढ़ती ऑनलाइन जुए और रियल मनी गेमिंग (Real Money Gaming – RMG) एप्स की प्रॉब्लम को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। सरकार ने सभी प्रकार के रियल मनी गेमिंग एप्स पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा ड्राफ्ट ‘ऑनलाइन गेमिंग विधेयक’ (Online Gaming Bill) तैयार कर लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी है और उम्मीद की जा रही है कि यह विधेयक 20 अगस्त को संसद में पेश किया जाएगा।
बैन के दायरे में कौन-कौन से गेम्स?
इस ड्राफ्ट के लागू होने पर Dream 11, MY11Circle, Khelo Fantasy, WinZO, Games24x7 जैसे सभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स (Online Gaming Ban India) और ऐप्स, जहां यूजर्स पैसे लगाते हैं या जीत/हार के लिए असली पैसे का लेन-देन करते हैं, पूरी तरह बैन हो जाएंगे। ऐसे सभी एप्स की पेशकश, प्रोत्साहन, विज्ञापन और किसी भी तरह की सहायता अब अपराध मानी जाएगी। बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी ऐसे लेन-देन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
क्यों जरूरी हुआ नया कानून?
सरकार का यह कदम युवाओं और बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग की लत और इसके कारण फाइनेंशियल, सोशल और मानसिक नुकसान से बचाने के लिए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन गेम्स के चलते न सिर्फ युवाओं की मानसिक हालत बिगड़ रही है बल्कि कई केसों में आत्महत्या और भारी वित्तीय नुकसान जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।
विधेयक में खासतौर पर कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति या इकाई ऑनलाइन मनी गेम्स का विज्ञापन या प्रचार नहीं कर सकेगा। इससे गैर-जिम्मेदार गेमिंग के चलन को रोकने में मदद मिलेगी।
Free Fire Max, BGMI जैसे गेम्स पर क्या असर?
बिल का ड्राफ्ट स्पष्ट करता है कि BGMI, Free Fire Max जैसे गेम्स, जिनमें असली पैसे का सट्टेबाज़ी जैसा कोई फीचर नहीं है, उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इन गेम्स में इन-गेम पर्चेज़ जैसी सुविधाएँ रहती हैं, लेकिन जब तक वो जुए की लिस्ट में नहीं आतीं, तब तक इन पर बैन की तलवार नहीं लटकेगी।
ई-स्पोर्ट्स और सोशल ऑनलाइन गेम्स को इस बिल में बढ़ावा देने का आह्वान किया गया है ताकि युवाओं को सुरक्षित डिजिटल मनोरंजन मिल सके।
RMG इंडस्ट्री पर संकट के बादल
औद्योगिक सूत्रों का कहना है कि यह बिल RMG सेक्टर के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। सरकार की मंशा, देश में फैले इन ऑनलाइन रियल मनी गेम्स के कारोबार को नियंत्रित कर सामाजिक और आर्थिक जोखिम को कम करने की है।
ALSO READ – Personal Loan for Travel: शादी या पढ़ाई नहीं, अब घूमने-फिरने के लिए ले रहे पर्सनल लोन भारतीय