UPI-Lite : RBI ने छोटे ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की सेवा को बढ़ाकर अधिकतम 500 रुपये कर दिया है। अभी तक अधिकतम लिमिट 200 रुपये थी। RBI के इस कदम से ऐसे क्षेत्रों में UPI-Lite वॉलेट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर या उपलब्ध नहीं है। हालांकि, ऑफलाइन लेनदेन की कुल सीमा 2,000 रुपये को बरकरार रखा गया है।
RBI ने UPI पर छोटे मूल्य के लेनदेन की गति बढ़ाने और विफल होने वाले लेनदेन की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से सितंबर 2022 से UPI-Lite नाम से एक ऑन डिवाइस वॉलेट लॉन्च किया था। UPI Lite लगातार लोकप्रिय हो रहा है और इसके जरिए हर महीने एक करोड़ से अधिक लेनदेन हो रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में RBI ने UPI-Lite को बढ़ावा देने के लिए नियर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करके ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव पेश किया था। एनएफसी के जरिए लेनदेन के दौरान पिन आइडेंटिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
Read Also – Sim Swapping Scam : बचकर रहिए, अचानक होगा Sim बंद ! फिर बैंक अकाउंट भी हो जाएगा खाली
RBI ने कहा था कि यह सुविधा न केवल खुदरा डिजिटल भुगतान को सक्षम करेगी बल्कि गति भी सुनिश्चित करेगी। RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य भुगतान के इस तरीके के स्वीकार्यता को बढ़ाना है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..