Lok Sabha Election 2024 : चुनाव की डेट नजदीक आ रही है, और भीषण गर्मी – उमस को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने आपकी सुविधाओं का पुरा ध्यान रखा है। बस आपको रहना है थोड़ा सा अपडेट। चुनाव आयोग के इन फीचर्स को जानने और समझने के बाद आपको बूथ ढूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वोटर स्लिप भी मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड हो जाएगी। मतदाता लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यह भी पता चल जाएगा. कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग (Lok Sabha Election 2024) को काफी सरल बना दिया है। सबकुछ आपके मोबाइल पर उपलब्ध है। बस आपको आधे से एक घंटे निकालकर मतदान करना है।
Lok Sabha Election 2024 वोटर हेल्पलाइन ऐप
इस ऐप का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे मतदाता लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के अलावा वोटिंग से पहले मतदाता लिस्ट में नाम खोजने, मतदान केन्द्र विवरण, ऐपिक डाउनलोड करने की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है। वोटर आईडी में बदलाव कर सकता है. इसमें दिए गए ऑप्शन के अनुसार आवेदन करना होगा। अगर बीएलओ ने अभी तक वोटर स्लिप नहीं पहुंचाई है तब भी मोबाइल पर इस ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। इसमे आप वोटर लिस्ट में नाम भी देख सकते हैं।
सर्च इन इलेक्टोरल रोल
इस बार वोट (Lok Sabha Election 2024) डालने से पहले मोबाइल फोन पर ही वोटर स्लिप डाउनलोड की जा सकती है। सर्च इन इलेक्टोरल रोल विंडो में यह फीचर मौजूद है। इसके 3 तीन आप्शन चुनाव आयोग ने दिए हैं। सबसे पहले एपिक और सर्च बाई डिटेल से आप वोटर स्लिप पा सकते हैं। जबकि इस बार मोबाइल फोन से ही वोटर रिलप पाने का नया आप्शन आया है। इसमें सबसे पहले अपना राज्य, भाषा और मोबाइल नंबर डालकर वोटर स्लिप प्राप्त कर सकेंगे।
KYC ऐप
अगर आप अभी तक यह तय नहीं कर पाए है कि किस कैंडीडेट को वोट देना है तो इस ऐप की हेल्प ले सकते हैं। इसके जरिए आप अपने एरिया में चुनाव में खड़े हर एक कैंडीडेट की डिटेल प्राप्त कर लेंगे। प्रत्याशी के शपथ पत्र के जरिए जान सकेंगे कि उसके पास कितनी संपत्ति है, वह कितना पढ़ा लिखा है और कितने अपराधिक मुकदमे उस पर दर्ज हैं। इसके लिए KYC यानी नो योर कडिडेट ऐप पर विजिट करना होगा।
बूथ लोकेशन ऐप
चुनाव आयोग के साथ ही जिला प्रशासन भी अपने लेवल पर सुविधा उपलबध करा रहा है. उसके ऐप https//boothlocation.in/ के जरिए आसानी से बूथ की लोकेशन पता की जा सकती है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा सकेगा कि संबंधित बूथ पर कितनी वोटिंग हो चुकी है। इस वेबसाइट पर क्लिक कर अपने एरिया की वोटर लिस्ट को भी सर्व किया जा सकता है। 1 जून को वोटिंग के दौरान यह ऐप काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
सक्षम ऐप
दिव्यांग मतदाता इस ऐप का फायदा ले सकते है। यह खास उन के लिए बनाया गया है। इस ऐप की मदद से आप अपना पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं। व्हील चेयर के लिए आवेदन मतदाता सूची में नाम खोजने, बूथ की जानकारी कर सकते है। इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा मिलेगी।
वोटर टर्न आउट ऐप
चुनाव आयोग ने इस बार (Lok Sabha Election 2024) स्पष्ट कहा है कि पोलिंग बूथों पर मौजूद पीठासीन अधिकारी वोटर टर्न आउट ऐप पर हर दो घंटे में पोलिंग परेसेंटेज शेयर करेंगे, ताकि वोटर्स को मतदान का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके। ऐसा होने से उन्हें पता चलेगा कि वोटिंग की क्या स्थिति चल रही है और वह घर से निकलकर बूथ पर जाने के लिए प्रेरित होगे। इस ऐप पर भी वोटर लिस्ट देखने की सुविधा दी गई है।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts