Limited Post : एलन मस्क ने अब ट्विटर पर यूजर्स के लिए पोस्ट पढ़न और देखने की लिमिट (Limited Post) तय कर दी है। अगर आप न्यू अनवेरिफाइड ट्विटर यूजर हैं तो आप सिर्फ अब 300 पोस्ट ही देख या पढ़ सकेंगे। पुराने वेरिफाइड यूजर्स के लिए ये लिमिट 600 पोस्ट है। वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स पर डे 6000 पोस्ट देख या पढ़ सकेंगे।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा कि डाटा के दुरुपयोग और सिस्टम में हेरफेर से निपटने के लिए ये नए नियम लागू किए गए हैं। इस बीच शनिवार को दुनियाभर में ट्विटर डाउन हो गया। ट्विटर पर ही ट्विटर डाउन और #RIPTwitter ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर ही अलग अलग तरह के फनी मीम्स शेयर हो रहे हैं।
हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश (Limited Post) नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स अपनी परेशानी के बारे में दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इन्फॉर्मेशन को शेयर कर रहे हैं। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तीसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है। इससे पहले मस्क ने अनाउंस्मेंट की थी कि अगर किसी को कोई ट्वीट देखना है तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना होगा।
मस्क ने कहा था कि सैकड़ों संगठन ट्विटर के डाटा का दुरुपयोग कर रहे थे, यूजर्स को परेशानी हो रही थी। अपने डाटा के इस्तेमाल के लिए मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी चैटजीपीटी के मालिक ओपनआई से भी नाराजगी जताई थी।
मस्क ने ट्विटर पर एक दूसरे पोस्ट में कहा कि जल्द ही वेरिफाइड यूजर्स के लिए प्रति दिन (Per Day) 8,000 पोस्ट, और अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए प्रति दिन (Per Day) 800 पोस्ट (Limited Post) और नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए प्रति दिन (Per Day) 400 पोस्ट तक बढ़ जाएगी।
शुक्रवार को, ट्विटर ने लोगों को अपनी वेबसाइट पर ट्वीट और प्रोफाइल देखने से रोक दिया, जब तक कि वे सोशल मीडिया साइट पर साइन इन न हों। जो यूजर्स प्लेटफ़ॉर्म पर कोई पोस्ट देखने की कोशिश करेंगे, उन्हें उस ट्वीट को देखने के लिए साइन अप करने या मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।
पिछले महीने, ट्विटर ने डिजिटल एडवरटाइजमेंट से परे सोशल मीडिया कंपनी के व्यवसाय को पुनर्जीवित (revitalize) करने के लिए वीडियो, क्रिएटर और कॉमर्स पार्टनरशिप पर फोकस करने की अनाउंसमेंट की थी।
ट्विटर ने पहले उन एडवरटाइजर्स को वापस लाने के लिए कई कदम उठाए थे, जिन्होंने मस्क के स्वामित्व में ट्विटर छोड़ दिया था।
अक्टूबर में मस्क के सीईओ बनने के बाद से ट्विटर में कई बदलाव हुए हैं। बड़े एडवरटाइजर्स को खोने के बाद, प्लेटफ़ॉर्म ने नई सदस्यता सुविधाएँ पेश कीं, जैसे मंथली पेमेंट का भुगतान करके फ़ॉलोअर्स के लिए पेवॉल के पीछे ट्वीट लगाने का ऑप्शन।
अप्रैल में, ट्विटर ने अनाउंस किया कि वह अपने फ्री एपीआई का सपोर्ट करना बंद कर देगा, इसके बजाय इसके इस्तेमाल के लिए कंपनियों से प्रति वर्ष $500,000 तक चार्ज लेगा।
मस्क ने हाल ही में एनबीसीयूनिवर्सल में विज्ञापन के पूर्व प्रमुख लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया है, जबकि मस्क खुद अब कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (executive chair and chief technology officer) के रूप में काम कर रहे हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles