GST Notice of 2 crores : मजदूरी कर के रोजाना 300 रुपये कमने वाले एक शख्स को जीएसटी विभाग से 2 नोटिस मिली। जब शख्स ने पता किया तो उसे जो पता चला पैरों तले जमीन खिसक गई। मजदूर के नाम पर दो फर्म चल रहे थें। इतना ही नहीं दोनों फर्म ने 2022-23 में 2.52 करोड़ का टर्न ओवर (GST Notice of 2 crores) किया है, जिसपर बेचारे मजदूर को जीएसटी भरने का नोटिस आया है। आइये जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा।
ईंट उठाकर और मजदूरी कर के रोज का 300 रुपये कमाने वाले देवेंद्र को GST विभाग से 2 नोटिस मिले। उनेक नाम पर गाजियाबाद और अलीगढ़ में फर्म संचालित हो रही है। दोनों फर्म ने मिलाकर 2.52 करोड़ का टर्न ओवर (GST Notice of 2 crores) किया है। अब देवेंद्र को इन टर्नओवर पर जीएसटी भरने का नोटिस आया है।
गाजियाबाद और अलीगढ़ में है 2 फर्म
कोतवाली सेक्टर 63 में दर्ज कराई FIR में बुलंदशहर के देवेंद्र कुमार ने बताया कि 13 मार्च 2023 को वह काम पर गया था। मिस्त्री को ईंट पकड़ा रहा था। इसी बीच सूचना मिली की उसके नाम से डाक से कुछ पत्र आया है। देखा तो पता चला कि उसे नाम पर दो फर्म हैं। एक फर्म गाजियाबाद और दूसरा अलीगढ़ में है।
गाजियाबाद की फर्म ने 2022-23 में 1.36 करोड़ और अलीगढ़ की फर्म ने 1.16 करोड़ रुपये का टर्न ओवर किया है। GST नंबर की जांच करने पर पता चला कि फर्म को कोई जितेंद्र कुमार सिसौदिया चला रहा है। वह अपनी मेल आईडी इस्तेमाल करता है, जबकि देवेंद्र कुमार ने कभी भी किसी फर्म का कोई रजिस्ट्रेशन करवाया ही नहीं। देवेंद्र का दोनों फर्म से कोई लेना-देना है ही नहीं।
इस तरह हुआ फर्जीवाड़े का शिकार
देवेंद्र ने बताया कि 3 साल पहले करीब चार महीने तक उसने सेक्टर 63 के आइटेल कंपनी में बतौर पैकिंग हेल्पर काम किया था, पर लॉकडाउन के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। तब से वो गांव में मजदूरी का काम कर रहा है। उस समय कंपनी के ठेकेदार प्रशांत और जीतेंद्र कुमार सिसौदिया ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर सैलरी देने के लिए मांगे थे।
दोनों ने उसके नाम पर फर्जी तरीके से (GST Notice of 2 crores) फर्म तैयार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ठेला लगाने वाले को मिला था डेढ़ करोड़ का GST नोटिस
ऐसा ही एक मामला दिसंबर 2022 में छत्तीसगढ़ में सामने आया था। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चाऊमीन का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को डेढ़ करोड़ रुपये का GST का नोटिस मिला था। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज अपडेशन के लिए ठेला संचालक ने एक परिचित को दिया था। इसी दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर किसी ने बिल्डिंग मटेरियल फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। नोटिस मिलने के बाद चाऊमिन का ठेला लगाने वाले ने SP से शिकायत की थी।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles