Noida Himsagar Society : दिन भर की थकान और गर्मी के बाद रात में हल्के-फुल्के कपड़े पहन कर रिलैक्स होने के लिए आदमी लुंगी पहन लेते हैं। औरतें नाइटी पहन लेती हैं। कभी कभार आस पास जाना हो तो लुंगी में ही नेचुरल हवा का आनंद लेते हुए सामान वामान भी ले आते हैं। पर नोएडा की एक सोसायटी ने लुंगी और नाईटी को लेकर ऐसा भयंकर रूल निकाल दिया है कि उस सोसायटी (Noida Himsagar Society) के लोगों ने माथा ही पकड़ लिया। और अब सोशल मीडिया पर भी सोसाइटी के फरमान का फोटो वायरल हो रहा है।
खुले में लुंगी और नाइटी पहनकर टहलने पर रोक
दरअसल, नोएडा के सेक्टर पीए 4 हिमसागर सोसायटी (Noida Himsagar Society) ने अपने रेसिडेंट्स के लिए एक अलग ही ड्रेस कोड लागू कर दिया है। सोसायटी में नोटिस चिपका दी गई है कि लोग लुंगी और नाइटी पहनकर अपने घर से टहलने ना निकलें। इसके अलावा सोसायटी में घूमने के दौरान अपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। सोसायटी में लगी नोटिस की तस्वीर में क्या लिखा है चलिए वो भी बताते हैं।
सोसायटी की नोटिस में क्या लिखा है
‘हम सभी हिमसागर वासियों से अनुरोध है कि आप सभी कॉपरेटिव सोसाइटी के माननयी सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा है कि आप जब भी कभी भी समाज में घूमें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें, ताकि आप किसी को अपने व्यवहार पर आपत्ति करने का मौका न दें। इसलिए सभी को अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें, जो कि घर में पहनने वाले कपड़े हैं।’
क्यों ऐसा किया गया
सोसायटी (Noida Himsagar Society) के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पीके कालरा के अनुसार, सोसायटी की कुछ महिलाओं की से शिकायत आई थी कि कुछ दिन पहले सोसायटी के एक वरिष्ठ नागरिक लुंगी पहनकर पार्क में योगा कर रहे थें। लोगों को किसी के पहनावे से दिक्कत न हो इसलिए हमने पहले मौखिक रुप से लोगों से अनुरोध किया, फिर एसोसिएशन ने इसे सर्कुलर के रूप में लागू करने का फैसला किया।
सोसायटी में रहने वालों के रिएक्शन
अब इस नोटिस (Noida Himsagar Society) के जारी होने के बाद से सोसायटी में रहने वाले लोगों के मिले जुले रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। कुछ इस नए नियम से नाराज हैं और कह रहे हैं कि ये एक रेजिडेंशियल सोसायटी है न कि कोई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जो यहां ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। वहीं सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोग ये भी कह रहे है कि यहा ज्यादातर रिटायर्ड रक्षाकर्मी रहते हैं, जो पहले से ही काफी अनुशासित होते हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.