Nikola Tesla Death Anniversary : निकोला टेस्ला वो महान साइंटिस्ट्स जिन्हें आज लोग एडिसन या मार्कोनी के मुकाबले कम ही जानते हैं। वो तो शुकर है एलॉन मस्क का जिन्होंने अपनी कंपनी को टेस्ला नाम दिया। आज भले ही निकोला टेस्ला को पूरी दुनिया में कम जाना जाता हो पर टेस्ला शब्द हर किसी के जुबान पर आता ही है। दिलचस्प बात ये है कि एक समय में निकोला टेस्ला एडिसन की कंपनी में काम करते थें, पर आगे चलकर एक दूसरे के कॉम्पटीटर भी बने। चलिये आज निकोला टेस्ला की पुण्यतिथि (Nikola Tesla Death Anniversary) पर उनके बारे में जानते हैं। क्या आपको पता है निकोला टेस्ला ने आज से 100 साल पहले ही ऐसी भविष्यवाणियां की थी जो आज सच साबित हुई।
मोबाइल फोन
निकोला टेस्ला ने मोबाइल फोन्स के इनवेंशन की भविष्यवाणी लगभग 100 साल पहले ही कर दी थी। निकोला ने 1926 में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए इसे पॉकेट टेक्नोलॉजी का नाम दिया था। उन्होंने पूर्वानुमान करते हुए कहा था कि फ्यूचर में फोटोज़, म्यूजिक, वीडियोज़ को बड़े आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा।
Wi-Fi
निकोला टेस्ला ने डाटा ट्रांसमिशन से जुड़े भी इन्वेंशन किये थे। टेस्ला का अनुमान था कि फ्यूचर में वायरलेस टेक्नोलॉजी की हेल्प से वीडियोज, म्यूजिक फाइल्स, टेलीफोन सिग्नल्स, डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेजे जा सकेंगे। आज हम वाई-फाई की मदद से ऐसा बिलकुल आसानी से कर सकते हैं। निकोला टेस्ला (Nikola Tesla Death Anniversary) की ये भविष्यवाणी 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कार के साथ सच हुई।
ड्रोन को लेकर निकोला टेस्ला का अनुमान
1898 में निकोला टेस्ला ने बिना तार वाले रिमोट से कंट्रोल होने वाले ऑटोमेशन का प्रदर्शन किया था। उस वक्त वायरलेस कम्यूनिकेशन वाले यंत्रों को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। आज हम उसे ड्रोन के नाम से जानते हैं। निकोला टेस्ला का मानते थें कि फ्यूचर में रिमोट से चलले वाले गैजेट्स या यंत्र हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन जाएंगे।
हाई स्पीड एयरक्राफ्ट
टेस्ला (Nikola Tesla Death Anniversary) की ये कल्पना अभी तो नहीं पर आने वाले टाइम में जरुर सही साबित होगी। निकोला ने कहा था कि फ्यूचर में ऐसा एयरक्राफ्ट होगा जो बिना इंधन के वायरलेस पावर की मदद से कुछ ही घंटो में लोगों को न्यूयॉर्क से यूरोप लेकर जाएगा। उस वक्त शायद निकोला टेस्ला की इन बातों को लोग पागलपन कहते होंगे। पर आप भी जानते हैं, बैटरी से चलने वाली प्लेन्स पर काम हो रहा है।
निकोला टेस्ला के इम्पॉर्टेंट इन्वेंशन्स –
बिजली से चलने वाली मोटर
वायरलेस संचार
रोबोटिक्स, रिमोट कंट्रोल, राडार
AC (Alternative Current) बिजली
टेस्ला वेव्स (Electric waves)
टेस्ला क्वाइल्स
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.