New Rules from 1 August 2024 : गुरुवार यानी 1 अगस्त से फास्टैग और आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने सहित कई नियम बदलने जा रहे हैं. इसका सीधा असर आपके कामकाज पर पड़ेगा. जिन नियमों में बदलाव हो रहा है, उसमें गूगल मैप, फास्टैग और ITR शामिल हैं। ऐसे में आपके लिए इन बदलाव को जानना जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
New Rules from 1 August 2024
फास्टैग KYC अनिवार्य होगा
एक अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं. ऐसे में वाहन चालक के लिए 1 अगस्त से फास्टैग KYC अनिवार्य होगा. नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा. वहीं 5 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा.
अब ITR दाखिल करने पर देनी होगी पेनाल्टी
बुधवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था. अगर आप ITR फाइल नहीं कर पाए हैं तो एक अगस्त, 2024 से अर्थदंड देना होगा। नियम के मुताबिक पांच लाख से कम आमदनी वाले को एक अगस्त के बाद 1000 रुपये पेनाल्टी देनी होगी। साथ ही 5,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
HDFC ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में 1 अगस्त से (New Rules from 1 August 2024) बदलाव करने का एलान किया है. अब HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करने से लेकर क्रेड, चेक, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांजेक्शन राशि पर 1 परसेंट देना होगा. इसकी लिमिट 3000 रुपये तक तय की गई है. वहीं, 15,000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर एक परसेंट सर्विस चार्ज देना होगा. टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव किया है.
गूगल मैप की सेवाएं हुई सस्ती
गगूल मैप की तरफ से बिलिंग पॉलिसी में बदलाव (New Rules from 1 August 2024) किया गया है, नए बदलाव के बाद गूगल मैप की तरफ से भारतीयों के लिए लगने वाले चार्ज में 70 परसेंट की कटौती की गई है. इतना ही नहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में लेने का वादा किया है. गूगल मैप की फीस में कटौती का असर आम यूजर्स पर देखने को नहीं मिलेगा. यह उन यूजर्स पर लगेगा, जो बिजनेस के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं, जैसे ओला, ऊबर, रैपिडो जैसे व्हीकल सर्विस कंपनियां.
अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें जन्माष्टमी से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक की छुट्टी शामिल है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही काम पर निकले.
ALSO READ : 5 Benefits of Filing ITR : 31 जुलाई से पहले भर दिजिये ITR, मिलेंगे 5 फायदे