Modiji Thali : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका में पीएम मोदी के आगमन को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। अब इस बीच अमेरिका पहुंचने से पहले न्यूजर्सी के एक रेस्तरां ने एक खास थाली लॉन्च किया है। इस थाली का नाम है ‘Modiji Thali’ मोदीजी थाली।
प्लेट में होंगे ये सभी Item
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट ने मोदी जी के अमेरिका पहुंचने से पहले ‘मोदी जी थाली’ (Modiji Thali) लॉन्च किया है। शेफ श्रीपद कुलकर्णी की ओर से तैयार की गई थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, छांच और पापड़ जैसे पारंपरिक भारतीय व्यंजन शामिल हैं।
विदेश मंत्री के नाम की थाली
रेस्तरां के मालिक प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। श्रीपद कुलकर्णी ने कहा, ‘हम लोग जल्द ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम की एक थाली लॉन्च करेंगे। अमेरिकी भारतीय कम्युनिटी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की लोकप्रियता भी काफी है।’
दिल्ली में बिकती है ’56 इंच मोदीजी थाली’
यह पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी को किसी ने कोई स्पेशल थाली (Modiji Thali) समर्पित किया है। पिछले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले, दिल्ली के एक रेस्तरां ने ’56-इंच मोदीजी’ थाली नाम की एक थाली लॉन्च की थी।
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे। 21 जून से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रि भोज के लिए पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे।
इस बीच, PM मोदी की अमेरिका यात्रा से एक सप्ताह पहले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन दो दिवसीय दौरे पर 13 जून को दिल्ली आएंगे।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.