Bank Locker Rules 2023 : 1 जनवरी 2023 यानी आज से बैंक लॉकर समेत कई चीजों में बदलाव होने जा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी के जीवन को प्रभावित करने वाली वित्तीय और अन्य सेवाओं से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। इसमें एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) और क्रेडिट कार्ड से से लेकर बैंक लॉकर से जुड़े नियम (Bank Locker Rules 2023) शामिल हैं। वहीं, वाहनों के रेट भी बढ़ जाएंगे। आइये जानते हैं कौन कौन से नियमों और सेवाओं में बदलाव हो रहा है, जो आम लोगों के लाइफ पर इफेक्ट डालेंगे।
वाहनों के दाम में वृद्धि
जनवरी में वाहनों के दाम में दो परसेंट तक की वृद्धि होगी। टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, हुंडाई मोटर्स, KIA इंडिया, ऑडी, मर्सेडीज, जीप, इंडिया, रेनो, एमजी मोटर्स रेट में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है।
बैंक लॉकर के नियमों में बड़ा बदलाव
बैंक लॉकर आवंटन के लिए ग्राहकों से टर्म (सवधि) जमा की मांग कर सकते हैं। लेकिन यह तीन साल की लॉकर फीस से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। मौजूदा ग्राहकों से ऐसी जमा की मांग नहीं की जा सकती है। RBI की ओर से अगस्त 2022 में जारी गाइडलाइन्स (Bank Locker Rules 2023) के अनुसार, बैंकों को अपने मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ नया समझौता करना होगा।
नए लॉकर समझौते (Bank Locker Rules 2023) में बैंक अनुचित नियम या शर्तें नहीं जोड़ सकता। मौजूदा ग्राहकों को लॉकर रखने के लिए योग्यता का सबूत पेश करना होगा। बैंकों को स्ट्रान्ग रूम के प्रवेश और निकास द्वार पर CCTV कैमरे लगाने होंगे। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 180 दिनों तक सेफ रखनी होगी।
ग्राहक की शिकायत की स्थिति में बैंकों को पुलिस जांच पूरी होने या विवाद के निपटारे तक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होगी। सरकारी प्राधिकारणों की ओर से लॉकर में रखे सामान को जब्त करने या सीज करने की जानकारी बैंकों को ग्राहकों को पत्र के साथ ई-मेल या SMS के जरिये भी देनी होगी।
इमारत में आग लगने या गिरने, लॉकर से सामान चोरी होने या खो जाने पर ग्राहकों को बैंक शुल्क का 100 गुना तक मुआवजा मिलेगा। हालांकि, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए बैंक उत्तरदायी नहीं होगा।
NPS से आंशिक निकासी के लिए आवेदन
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अनुसार, सरकारी कर्मचारी एक जनवरी से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से आंशिक निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ केंद्र, राज्य सरकारों और स्वायत संस्थानों के कर्मचारियों को मिलेगा। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए अपने नोडल कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाइंट । Credit Card Reward Point
1 जनवरी से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर दिए जाने वाले रिकार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें रिवार्ड प्वाइंट दिए जाने की योजना से लेकर इनको रिडीम यानी इस्तेमाल करने तक के नियम शामिल हैं। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी फीस में भी बदलाव करने जा रहा है। बैंक अपने कस्टमर को SMS के जरिये भी बदलावों की जानकारी दे रहे हैं।
13 दिन बंद रहेंगे बैंक
जनवरी की शुरुआत रविवार के अवकाश से हो रही है। इस महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और विभिन्न त्यौहार के अवकाश शामिल है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.