Neeraj Chopra Wins Lausanne Diamond League : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रच दिया है। नीरज लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय एथलेटिक्स बन गए हैं। इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
नीरज ने पहले ही प्रयास में लगा दिया था जीत का मुहर
अपने पहले ही प्रयास में, नीरज ने जीत पर मुहर लगाते हुए 89.08 मीटर भाला फेंका। उनका 89.08 मीटर थ्रो उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था, इसके बाद दूसरा थ्रो 85.18 मीटर था। हालांकि, उनका चौथा थ्रो फाउल था। इसके बाद छठे और आखिरी राउंड में 80.04 मीटर के साथ आने से पहले उन्होंने फिर से अपना पांचवां प्रयास पास कर लिया, जिसके साथ ही नीरज डायमंड लीग का ताज जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
टोक्यो के जैकब वाडलेज रहे सेकेंड
टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता जैकब वाडलेज 85.88 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज ने कहा वे अपनी परफॉमेन्स से खुश हैं
नीरज चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं आज अपने परफॉमेन्स से बहुत खुश हूं। 89 मीटर का थ्रो एक शानदार प्रदर्शन है। मुझे खुशी है कि मैं चोट से वापस आ रहा हूं’। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं आज थोड़ा नर्वस था क्योंकि पहले मुझे चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होना पड़ा था।’
नीरज ने पिछले महीने ही यूजीन में जीता है सिल्वर मेडल
नीरज ने पिछले महीने यूजीन (Eugene) में विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बनकर इतिहास रचा था। उन्होंने फिटनेस के कारण बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं लिया था।
Watch on Twitter
source : Internet