Naatu-Naatu Song wins Oscar : साल 2023 को भारतीय फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा। गुनीत मोन्गा की शॉर्ट फिल्म दी एलिफैंट विस्पर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म और RRR फिल्म के नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवार्ड मिला है। 15 गानों को पीछे छोड़ नाटू नाटू ने ऑस्कर में बाजी मारी है। नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवॉर्ड लिया। आइये देखते हैं, ऑस्कर अवार्ड पाने के पहले और बाद के कुछ पल जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
अवॉर्ड अनाउंस होने से पहले Naatu-Naatu के सिंगर्स ने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी। परफॉमेंस खत्म होने के बाद लोगों ने डांसर्स और सिंगर्स को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। दीपिका ने बेहद खास अंदाज में नाटू नाटू सॉन्ग को अनाउंस किया।
राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। देखिये, नाटू-नाटू पर डांसर्स का फुल इलेक्ट्रीफाइंग परफॉमेंस, जिसे देखने के बाद हर कोई झूम उठा।
RRR का बुखार Oscars पर भी चढ़ गया, होस्ट जिमी किमेल और नाटू-नाटू के डांसर्स ने कुछ इस अंदाज में स्टेज से अनाउंसमेंट किया। हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
कैलिफ़ोर्निया पुलिस Naatu-Naatu गाने पर इंजॉय करते हुए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
The Elephant Wishpers की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी Oscar जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कि। इंस्टाग्राम पर Oscar ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘आज ऐतिहासिक रात है। ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री- ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल- ‘द व्हेल’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट साउंड- टॉप गन मैवरिक
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार : द वे ऑफ वॉटर
बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
बेस्ट डायरेक्टिंग- डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन- ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.