Mysterious Pneumonia : कोविड के बाद चीन में एक और बीमारी से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। WHO ने कहा है कि उसने बच्चों में सांस लेने से संबंधित बीमारियों और समूह में न्यूमोनिया की आशंकित चिंताजनक वृद्धि के बारे में चीन से डीटेल जानकारी मंगाी है। WHO ने इस बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट पर चिंता भी जताई है कि कहीं इस बीमारी का कोविड की तरह पूरी दुनिया में न फैल जाए।
WHO ने कहा कि लगभग एक हफ्ते बाद मीडिया रिपोर्टो में उत्तरी चीन में बच्चों में सामूहिक रुप से अज्ञात न्यूमोनिया की खबर दी गई। यह साफ नहीं है कि ये चीनी अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट किए गए श्वसन संक्रमण में वृद्धि से जुड़े थे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्व में बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में अचानक से बीमार बच्चों के भर्ती होने की संख्या बढ़ गई है।
क्यों है चिंता वाली बात
यहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा भर्ती मरीजों से अस्पताल के संसाधनों पर अधिक दबाव पड़ रहा है। इसके प्रकोप से स्कूल बंद होने वाले हैं। नई बीमारियों (Mysterious Pneumonia) का उद्भव आमतौर पर श्वसन संबंधी बीमारी के अज्ञात समूहों से शुरु होता है। सार्स और कोविड 19 दोनों को सबसे पहले असामान्य प्रकार से न्यूमोनिया के रूप में ही रिपोर्ट किया गया था।
WHO ने नोट किया है कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारियों ने 13 नवंबर को सांस से संबंधित बीमारियों में वृद्धि की सूचना दी थी। इसके बारे में उनका कहना है कि यह कोविड लॉकडाउन प्रतिबंध हटने के कारण था। रूस से बाहर के विज्ञानियों ने कहा कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। पर वे इस बात से सहमत नहीं थे कि चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों में बढ़ोत्तरी एक ने महामारी का संकेत है।
चीन में फैल रहा न्यूमोनिया कैसे अलग है?
Mysterious Pneumonia
न्यूमोनिया में नॉर्मली बलगम के साथ या बिना बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में कठिनाई होती है। हालांकि, चीन में न्यूमोनिया (Mysterious Pneumonia) फैलने के मामले में, लक्षणों में तेज़ बुखार और फेफड़ों में सूजन शामिल है, लेकिन खांसी नहीं है।
न्यूमोनिया के उपचार के तरीकों में एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल दवाएं, या एंटीफंगल दवाएं शामिल हो सकती हैं, और रिकवरी में कई सप्ताह लग सकते हैं।
कई वायरस, जैसे एडेनोवायरस, इन्फ्लूएंजा वायरस, एंटरोवायरस, राइनोवायरस और कोविड-19 वायरस, ऐसे लक्षण पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा, कई बैक्टीरिया और कुछ असामान्य बैक्टीरिया, जैसे स्पाइरोकेट्स और लेप्टोस्पाइरा, बुखार और न्यूमोनिया के साथ मौजूद हो सकते हैं।
Also Read – पुरुषों के लिए भी आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन ! 13 सालों तक रहेगा असर
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.