Chinese Thugs : म्यांमार में अच्छी नौकरी का लालच देकर चीनी ठग (Chinese Thugs) भारतीयों को गुलाम बना रहे हैं। इसके बाद इन्हें साइबर क्राइम में ढकेल दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने लोकल मिलिट्री की मदद से 4 और भारतीयों को मुक्त कराने के बाद भारत रवाना किया है। दूतावास अब तक 400 भारतीयों को चीनी ठगों की कैद से छुड़ाकर भारत वापस भेजा चुका है। भारतीय दूतावास ने भारतीयों को सलाह दी है कि वे म्यांमार में नौकरी से रिलेटेड एडवरटाइजमेंट को लेकर एलर्ट रहें और किसी भी ठगी का शिकार बनने से बचें।
बड़ी कंपनियों में नौकरी का लालच दे रहे Chinese Thugs
चीनी गिरोह इंग्लिश में अच्छे ढंग से बात करने वाले लोगों को म्यांमार सरकार और बड़ी कंपनियों में अच्छी नौकरी के नाम पर फंसाते हैं। इसके बाद साइबर अपराध के लिए मजबूर करते हैं। इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी से लेकर तमाम दूसरे तरीकों से साइबर क्राइम के लिए मजबूर किया जाता है। साइबर क्राइममें खासतौर पर अमेरिकन और यूरोपीयन लोगों को शिकार बनाया जाता है।
चीनी गिरोह के चंगुल से बचकर आए भारतीय ने क्या बताया
चीनी गिरोह के चंगुल से बचकर आए केमिकल इंजीनियर राकेश के मुताबिक वो करीब 11 महीने कैद में रहे। इस दौरान उनसे सैकड़ों अनजान लोगों से हजारों डॉलर की ठगी कराई गई। शुरुआत में तो उन्हें लगा कि ये लोग सिर्फ साइबर ठग हैं, जो उनके भाषा स्किल का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर, जब उन्होंने वहां से निकलना चाहा, तो गिरोह का असली चेहरा सामने आया। पता चला कि उन्हें बंदी बनाया गया है। राकेश ने बताया कि उन्हें व्हाइट कॉलर नौकरी के वादे के साथ थाईलैंड बुलाया गया, जहां से म्यांमार ले जाया गया और कैद कर लिया गया।
राकेश ने बताया कि उन्होंने ठगी का काम करने से मना किया, तो एक चीनी शख्स ने कहा कि वो मना नहीं कर सकते। अगर काम नहीं किया तो मार दिए जाओगे। राकेश ने बताया कि पहले उनसे एक सुंदर लड़की के नाम पर डिजिटल प्रोफाइल बनवाया गया, जिसके जरिये कुछ लोगों को लव के नाम पर तो कुछ लोगों को अश्लील बातचीत (Vulger Chat) के जरिये ठगा गया।
1.20 लाख लोगों को बना रखा है गुलाम
अमेरिकन न्यूज चैनल CNN ने जालसाजी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि, चीनी गिरोह नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इसके लिए वे भारतीय लोगों का गुलामों की तरह इस्तेमाल करते हैं। यूनाइटेड नेशन का अंदाजा है कि म्यांमार में चीनी गिरोहों ने 1.20 लाख लोगों को गुलाम बना रखा है। इनमें भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी समेत पूर्वी एशियाई देशों के लोग शामिल हैं।
Also Read – Digital Arrest है साइबर ठगी का नया तरीका, अपने ही घर में हो जाएंगे कैद ! फिर बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.