Mumbai Mira Road Murder : मुंबई के मीरा रोड स्थित किराए के अपार्टमेंट में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शख्स ने अपने साथ रहने वाली महिला के शव को पेड़ काटने वाले कटर से काट डाला और उसके शरीर के अंगों को कुकर में उबाला भी है।
दी-तीन दिन से आ रही थी बदबू
आरोपी की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन सालों से (Mumbai Mira Road Murder) गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप भवन के फ्लैट 704 में 36 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य के साथ रहता था। फ्लैट में से कुछ दिनों से बदबू आने की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी मनोज बोरीवली में एक छोटी सी दुकान चलाता है।
सड़ गल गई थी लाश
पुलिस के अनुसार, नयानगर थाने में बुधवार शाम को बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का फोन आया, लोगों ने मनोज साहनी के फ्लैट (Mumbai Mira Road Murder) से दुर्गंध आने की शिकायत की। एक टीम मौके पर पहुंची तो दुर्गंध से समझ आ गया कि यहां हत्या हुई है। हत्या की आशंका तीन चार दिन पहले की जताई जा रही है, क्योंकि महिला के लाश के टुकड़े सड़ गल गए थें।
लकड़ी काटने वाली मशीन से किये टुकड़े
इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (जोन 1) जयंत बाजबले ने बताया कि मनोज साहनी और सरस्वती वैद्य लिव-इन रिलेशनशिप में थे और गीता आकाश दीप बिल्डिंग में रहते थे। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला की मनोज साहनी ने हत्या कर दी थी। वुड कटर मशीन से उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिये।
2 लोग हिरासत में
पुलिस ने फ्लैट (Mumbai Mira Road Murder) में पहुंचकर पॉलिथीन्स में भर के शव के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, शव के कुछ टुकड़े अभी भी गायब हैं। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मनोज पर हत्या और सबूत मिटाने की अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
श्रद्धा वाकर मर्डर केस से मिलता-जुलता
पिछले साल मई में आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। उसने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंकने से पहले दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में लगभग तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखा था।
दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.