Mumbai Metro Pilot Trupti Shete : इंजीनियरिंग करने के बाद 3 साल तक नौकरी पाने के लिए मेहनत की, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेट्रो ट्रेन की यात्रा कराई। जी हां, हम बात कर रहे उस महिला की जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही हैं। अपने लाइफ की स्टोरी को लेकर। 27 साल की तृप्ति शेटे जिन्होंने पीएम मोदी को मेट्रो यात्रा करवाई है, बतौर पायलट ट्रेनों का संचालन करेंगी। 19 जनवरी को पीएम ने अंधेरी के गुंदावली स्टेशन में मेट्रो के दूसरे फेज़ का उद्घाटन किया था। इस मेट्रो को तृप्ती शेटे चला रहीं थी। इसकी फोटोज़ भी काफी वायरल हुई हैं।
पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम ने की मेट्रो यात्रा
इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद तृप्ति 3 साल से अच्छी नौकरी की तलाश में थीं। तृप्ती को मुंबई मेट्रो में नौकरी मिली है, अब वो ट्रेन पायलट बनकर ट्रेनों का संचालन करेंगी। इंडियन एक्सप्रेस के दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति (Mumbai Metro Pilot Trupti Shete) ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो बहुत खुश और उत्साहित थीं कि उन्हें ट्रेन चलाने का मौका मिला, वो भी तब जब पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम मेट्रो में यात्रा कर रहे थे। ये मेरे लिए सम्मान की बात है।
कौन है तृप्ति शेटे
तृप्ति शेटे (Mumbai Metro Pilot Trupti Shete) मूल रूप से औरंगाबाद की रहने वाली हैं, जिसे अब संभाजीनगर के नाम से जाना जाता है। तृप्ति ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद 2020 में हैदराबाद में मेट्रो ट्रेन पायलट बनने की ट्रेनिंग भी ली। इसके बाद तृप्ति ने मुंबई में भी ट्रेनिंग ली। तृप्ति बताती हैं कि इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद तीन सालों तक उन्हें नौकरी के लिए स्ट्रगल करना पड़ा। फिर 91 पायलट्स में पीएम के लिए मेट्रो चलाने का मौका मुझे मिला। ये मेरे लिए बड़ी बात है।
नर्वस नहीं एक्साइटेड थीं तृप्ति
19 जनवरी गुरुवार शाम करीब 7 बजे पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तृप्ति शेटे (Mumbai Metro Pilot Trupti Shete) की मेट्रो में अंधेरी ईस्ट के गुंदवली से मोगरा स्टेशन तक की यात्रा की और फिर वापस आये। इस दौरान पीएम ने मुंबई के स्टूडेंट्स, असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स और मेट्रो कर्मियों से बातचीत की। तृप्ति से जब पूछा गया कि क्यो वो नर्वस थीं, तो उन्हों कहा- नहीं मैं एक ट्रेंड पायलट हूं तो नर्वस होने का सवाल ही नहीं उठता, हां मैं एक्साइटेड जरूर थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.