Mother of All Breeches : इंटरनेट की दुनिया में 2600 करोड़ डाटा चोरी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी पर काम करने वाली कंपनी सिक्योरिटी – डिस्कवरी और साइबर न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है। डाटा चोरी की इस घटना को ‘मदर ऑफ ऑल ब्रीचेस’ (Mother of All Breeches) का नाम दिया गया है।
क्यों, कहा जा रहा Mother of All Breeches
इससे पहले साल 2021 में 320 करोड़ डाटा चोरी का मामला सामने आया था, जो साल 2024 में बढ़कर 8 गुना से अधिक हो गया है। सिक्योरिटी डिस्कवरी की रिपोर्ट के अनुसार लीक डाटा 12 टेराबाइट (12 TB) का है। X (ट्वीटर), लिंक्डइन, ड्रॉपबॉक्स के अलावा एडोब, कैन्वा, टेलीग्राम और चाइना की सोशल मीडिया कंपनी वीबो, टेक्नोलॉजी कंपनी टेनसेंट से डाटा की – सबसे अधिक चोरी हुई है।
वीबो से सबसे ज्यादा 150 करोड़ डाटा लीक हुआ है। इसी तरह माई स्पेस से 36.0 करोड़, एक्स से 28.1 करोड़, लिंक्डइन से 25.1 करोड़, टेलीग्राम से 4.1 करोड़ डाटा लीक हुआ है। अनुमान है कि इंटरनेट का डाटा, डाटा ब्रोकर की वजह से लीक हुआ है। फ्यूचर में इसका इस्तेमाल कई तरह के साइबर अटैक, चोरी, जालसाजी, निशाना बनाकर साइबर अटैक और लोगों के पर्सनल ऑनलाइन खातों में सेंधमारी हो सकती है।
रिसर्चर के अनुसार, जो रिकॉर्ड सामने आए हैं उससे पता चलता है कि अमेरिका, ब्राजील, फिलीपींस, तुर्किए, समेत अन्य देशों के सरकारों से जुड़े संगठनों में डाटा की सेंधमारी हो रही है।
डाटा में आखिर क्या
रिपोर्ट के अनुसार डाटा ब्रीच (Mother of All Breeches) की सबसे बड़ी घटना में यूजरनेम और पासवर्ड के साथ कई अहम जानकारियां सामने आई है। रिसर्चर का दावा है कि ओपन प्लैटफॉर्म पर पड़ा ये डाटा आने वाले समय में और अहम जानकारियों की चोरी की वजह बन सकता है।
क्या करने की जरूरत
- पासवर्ड और पिन को टाइमली यानी समय पर अपडेट करें
- अनजान ई-मेल पर आए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें
- सिक्योरिटी फीचर्स का अच्छे से इस्तेमास करना सीखें
- पासवर्ड कठिन और लंबा रखें
5 तरह के Cyber Fraud सबसे ज्यादा ! ‘गोल्डन आवर’ में करे दे इस नंबर पर कॉल, बच जाएंगे पैसे
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.