Heligan Pineapple : आपने कभी सोचा है कि अनानास का एक फल उपजने में कितना खर्च आ सकता है। सारा खर्च मिलाकर भी एक फल पर सौ या दो सौ रुपये से ज्यादा के खर्च की कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। लेकिन ऐसा हर जगह नहीं है जनाब, इंग्लैंड के कार्नवाल में एक ऐसा अनानास भी है, जिसे उपजाने में 1000 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपये तक का खर्चा आ जाता है।
उगने में लगते हैं 2-3 साल
हेलीगन गार्डन में इसे उपजाया जाता है। वातावरण अनानास के अनुकूल नहीं होने के कारण विशेष खाद का प्रयोग किया जाता है। साथ ही गर्माहट के लिए हीटर भी लगाया गया है । फल आने में दो से तीन साल का समय लगता है। रिपोर्ट्स की माने तो इस अनानास (Heligan Pineapple) को सबसे पहेल सन् 1819 में ब्रिटेन लाया गया था। बाद में इसे लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलीगन को गिफ्ट कर दिया गया।
क्वीन एलिजाबेथ को गिफ्ट किया गया था हेलिगन अनानास
लॉस्ट गार्डेन ऑफ हेलीगन (Lost Garden of Heligan) ने सन् 1919 में इस अनानास (Heligan Pineapple) की खेती शुरु की। इस अनानास को क्वीन एलिजाबेथ को भी गिफ्ट किया गया था। बाद में किंग चार्ल्स भी इस गार्डेन का दौरा करने आए थे। इस अनानास को हाई प्रोफाइल लोगों को ही गिफ्ट किया जाता है।
क्यों इतना महंगा है हेलीगन अनानास
दरअसल, इंग्लैंड का एटमॉसफेयर अनानास की खेती के लिए बेहतर नहीं होता है। अनानास को गमले में उगाया जाता है। इसमें घोड़े के मल की खाद भी डाली जाती है। गर्म रखने के लिए हीटर लगाए जाते हैं। खाद और खेती से जुड़े अन्य सामान लाने में ट्रांसपोर्ट कॉस्ट भी लगते हैं। हेलीगन गार्डेन के अधिकारियों का दावा है कि एक अनानास (Heligan Pineapple) को उगाने में करीब 1 लाख रुपये की लागत आती है। अगर अनानास की बिक्री करें तो 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and Viral News Updates.