Most expensive Falcon and Villa of UAE : अपने अमीरी और लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए दुनिया भर में मशहूर UAE में दो सबसे महंगी चीजें बिकने की खबरें आई हैं। IANS से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओर जहां 10 लाख दिरहम यानी 2.25 करोड़ रुपये में एक बाज (Falcon) नीलाम हुआ है तो दूसरी ओर 30.25 करोड़ दिरहम यानी करीब 6.30 अरब रुपये में UAE का सबसे महंगा विला (Villa) बिका है।
American Ultra White Falcon की सबसे ज्यादा कीमत
अबूधाबी इंटरनेशनल हंटिंग एंड इक्वेस्ट्रियन एक्जीबिशन के फाल्कनरी ऑक्शन में अमेरीकी अल्ट्रा व्हाइट बाज (American Ultra White Falcon) की सबसे ज्यादा कीमत लगाई गई। इस नीलामी में यूनाइटेड स्टेट ऑफ एमिराट्स (UAE) और दुनिया भर से दुर्लभ (antique) और सबसे उत्तम प्रकार के बाजों के शौकीन लोगों ने हिस्सा लिया, जो दुनिया में सबसे अच्छे बाजों के प्रजनन (breeding) में माहिर हैं।
6.30 अरब में बिका Casa del Sol Villa
वहीं, दूसरी ओर अल्पागों प्रॉपर्टीज ने दुबई के पाम जुमेराह बिलिनियर्स रो पर बने कासा डेल सोल विला (Casa del Sol Villa) को UAE के सबसे महंगे विला के तौर पर बेचा है। होम सिनेमा, जिम, पूल जैसी तमाम सुविधाओं से लैस यह विला 28,000 वर्ग फुट क्षेत्र से बना है। इस आलिशान विला में 8 बेडरुम के साथ 15 कारों के लिए स्पेशल ग्राउंड पार्किंग की भी व्यवस्था है। फर्म ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए इसके खरीदार का नाम ओपन नहीं किया है।
मुकेश अंबानी ने भी खरीदा है पाम जुमेराह पर विला
पाम जुमेराह पर बन रहा कासा डेल सोल विला अभी निर्माणधीन है। 2023 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। पाम जुमेराह में अल्पागों प्रॉपर्टीज का यह छटवां विला है। पाम जुमेराह पर ही, इंडियन बिजनसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बेटे अनंत अंबानी के लिए 80 बिलियन डॉलर में 10 बेड वाला विला खरीदा है।
Courtesy – IANS