Monkeypox Update : cases cross 50 thousand across the world– दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 50 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को आई WHO की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अभी तक 50,496 लोग मंकीपॉक्स की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 16 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। US और यूरोप में मंकीपॉक्स के अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं, जिसके बाद इन दोनों देशों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 13 अगस्त तक मंकीपॉक्स के 10 केस सामने आए हैं।
US और यूरोप में सबसे ज्यादा मंकीपॉक्स के केस
WHO chief टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा था कि संक्रमणों में गिरावट ने साबित कर दिया कि प्रकोप को रोका जा सकता है। अमेरिका में दुनिया में मंकीपॉक्स के एक तिहाई मामले हैं। यूरोप में 38 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। WHO की रिपोर्ट के आधार पर यूरोप में मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है।
मंकीपॉक्स से भारत, स्पेन समेत इन देशों में हो चुकी है इतनी मौतें
WHO ने 24 जुलाई को , कोविड -19 के साथ-साथ मंकीपॉक्स को भी अंतरराष्ट्रीय चिंता के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में घोषित कर दिया था। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजेरिया में चार, घाना में तीन, स्पेन और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में दो-दो लोगों की मौत की सूचना है, जबकि ब्राजील, बेल्जियम, इक्वाडोर, भारत और क्यूबा में एक-एक मौत हो चुके हैं।
Gay पुरुषों में मंकीपॉक्स संक्रमण ज्यादा होने के चांस
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी देशों के बाहर, जहां यह लंबे समय से स्थानिक है, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में मंकीपॉक्स संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई है। मंकीपॉक्स रोग के कुछ लक्षण हैं- जिसमें, बुखार, सिरदर्द, सूजी हुई लिम्फ नोड्स, थकान, मांसपेशियों में दर्द, चकत्ते, घाव, पीठ दर्द, छाले और ठंड लगना। रोग की इन्क्यूबेशन पीरियड 5 से 21 दिनों तक हो सकती है।
क्या Antiviral Tecovirimat से हो सकता है मंकीपॉक्स का इलाज
एक नए अध्ययन में पाया गया है कि मंकीपॉक्स के लक्षणों और त्वचा के इंफेक्शन के इलाज के लिए एंटीवायरल (Tecovirimat) टेकोविरिमैट सुरक्षित और प्रभावी है। Tecovirimat (TPOXX) चेचक (smallpox) के इलाज के लिए FDA द्वारा अनुमोदित एंटीवायरल दवा है। यह शरीर में फैलने वाले वायरल को सीमित करता है। इस संक्रमण पर चेचक का टीका 85% प्रभावी तक है।