Modi-Xi Jinping Meet : जोहानिसबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान PM नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Modi-Xi Jinping Meet) के बीच मुलाकात हुई और दोनों नेताओं के बीच मौजूदा सीमा विवाद को जल्द से जल्द समाधान करने पर सहमति भी बनी, पर अब इस मुलाकात ने कूटनीतिक विवाद का रूप ले लिया है। इस मुलाकात की पहल किसकी तरफ से हुई थी।
चीन ने क्या कहा ?
दरअसल, मोदी-जिनपिंग मुलाकात (Modi-Xi Jinping Meet) के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने जो बयान जारी किया उसमें कहा गया था कि पीएम मोदी के आग्रह पर इसका आयोजन किया गया था। जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मुलाकात का आग्रह पहले चीनी पक्ष ने किया था, जो लंबित था और यह मुलाकात उसी का नतीजा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा – मोदी और जिनपिंग के बीच यह मुलाकात (Modi-Xi Jinping Meet) अनौपचारिक तौर पर BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान ही लाउंज में हुई। वैसे दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के स्तर पर उपजे इस विवाद का सीमा पर तनाव समाप्त करने की कोशिशों पर किसी तरह का असर पड़ने की संभावना नहीं है।
Read Also : सबसे तेजी से परमाणु हथियार बना रहा China, जानते हैं सबसे ज्यादा Nuclear Weapons किसके पास है ?
दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच पिछले 6 दिनों से सीमा विवाद के बचे हुए विवादों के समाधान को लेकर जो बातचीत चल रही थी वो गुरुवार को खत्म हुई है। माना जा रहा है कि मई 2020 में चीनी सैनिकों के भारत के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में घुसने से जो विवाद शुरु हुआ था, उसको खत्म करने को लेकर एक सहमति बनी है।
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है – 23 अगस्त 2023 को BRICS सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेन्द्र मोदी (Modi-Xi Jinping Meet) से बात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर हुई। दोनों नेताओं के बीच काफी स्पष्ट तरीके से और गहरी बातचीत हुई। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते न सिर्फ दोनों देशों की जनता के हितों के मुताबिक होने चाहिए, बल्कि विश्व और क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी जरूरी है।
इसके बाद चीन के बयान में उसका पुराना रुख भी साफ होता है कि दोनों देशों को अपने सीमा विवाद का सही तरीके से समाधान करना चाहिए।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..