Modi Mango : आम का नाम आते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। अब आम लवर्स के लिए एक खुशखबरी ये है कि जल्दी ही मार्केट में ‘मोदी आम’ (Modi Mango) आने वाला है। 2019 से लगातार आम की इस नई प्रजाति को लेकर काम कर रहे उपेंद्र सिंह ने मोदी आम के 400 से अधिक पौधे भी तैयार कर लिये हैं। खास बात तो ये है कि- ‘मोदी आम’ दशहरी, लंगड़ा आम से कई गुना मोटा आम होगा। इसका वजन करीब 400 ग्राम होगा। इस आम का स्वाद भी एकदम अलग होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया ‘मोदी आम’ (Modi Mango) अगले साल मार्केट में उतरेगा। मोदी आम को बनाने वाले उपेंद्र सिंह को रहमान खेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में आयोजित संगोष्ठी में ‘मोदी आम’ के नाम से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र मिल गया है।
कितनी होगी कीमत
करीब 400 ग्राम वजन वाले आम की इस किस्म को अब उपेंद्र पौधे के रूप में भी बेच सकेंगे। रहमान खेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ टी दामोदरन ने उपेंद्र के प्रयास की सराहना की। बाजार में मिलने वाले आमों की तुलना में ‘मोदी आम’ (Modi Mango) की कीमत कई गुना ज्यादा होगी। इसका पेड़ भी महंगा होगा। उपेंद्र के अनुसार, इसके 1 पेड़ की कीमत एक हजार रुपये तक होगी।
कैसे पड़ा नाम
मलिहाबाद के नबीपनाह निवासी उपेंद्र सिंह ने साल 2019 में 1 अलग किस्म का आम उगाया। इस आम को लैब में जांच करने के बाद पाया गया कि मौजूदा सभी आमों से इसका स्वाद एकदम अलग है। आम की यह किस्म बिलकुल नई है। जब इसके नाम पर सोच-विचार शुरु हुआ तो उन्होंने इसका नाम ‘मोदी आम’ रखने का फैसला लिया। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने मुहर लगा दी, और इस तरह इस खास तरह के आम का नाम मोदा आम पड़ गया। मोदी मैंगो (Modi Mango) नाम रजिस्टर्ड हो गया है, इसलिए अब ये नाम और कोई नहीं रख सकेगा।
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में प्रसिद्ध आम उत्पादक हाजी कलीमुल्लाह ने ‘मोदी आम’ नामक एक नई किस्म के आम को उगाया था। कलीमुल्लाह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हैं, जो आम की कई किस्में उगाने और मशहूर हस्तियों के नाम पर उनका नामकरण करने के लिए प्रसिद्ध हैं।
गंगा दशहरा में होगी दशहरी की पूजा
गंगा दशहरे के दिन बागवान आरती के साथ भगवान को आम अर्पित करते हैं। गंगा दशहरा के साथ ही बाजार में दशहरी आम की आपूर्ति शुरु हो जाती है। बागवान उपेंद्र सिंह बताते हैं मान्यता है कि गंगा दशहरे के दिन आम पूरी तरह तैयार हो जाता है, जिसकी बिक्री होने लगती है। इस बार 30 मई को आम की आढ़त के साथ गंगा दशहरा पड़ रहा है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
.