MLA Gopal Mandal : एक अस्पताल में खुलेआम पिस्टल लहराते हुए देखे जाने के कुछ दिनों बाद, बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों को गाली देकर एक और नया विवाद खड़ा कर दिया। जब पत्रकारों ने विधायक द्वारा अस्पताल में पिस्टल लहराने पर सवाल उठाया, तो MLA Gopal Mandal ने जवाब दिया, ‘आप मुझसे सवाल करने वाले कौन होते हैं? हां, मैं दिखावा करूंगा।’ ‘तुम लोग हमारे बाप हो कि मना करोगे?’
विधायक (MLA Gopal Mandal) ने यह भी कहा कि पिस्टल अभी भी उनके पास है और पत्रकारों से पूछा कि क्या वे इसे देखना चाहते हैं। पत्रकारों ने फिर भी उनसे सवाल करना जारी रखा, तो वह भड़क गए और पत्रकारों को गाली देना शुरू कर दिया। विधायक ने माइक्रोफोन को भी धक्का देकर हटाने की कोशिश की।
MLA Gopal Mandal misbehaved with journalists –
बता दें हफ्ता भर पहले, भागलपुर के राजकीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिस्तौल लहराते हुए विधायक गोपाल मंडल एक वीडियो वायरल हुआ था। विधायक अपनी पोती के साथ सीटी स्कैन के लिए अस्पताल जा रहे थे। अस्पताल के गलियारे में खड़े होने के दौरान उनके हाथ में पिस्टल देखी गई।
जब पत्रकारों ने उनसे (MLA Gopal Mandal) सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि- उनके कई राजनीतिक दुश्मन हैं और इसलिए उन्होंने हथियार रखा है। उनके पास लाइसेंस भी है। पिस्टल साथ में लेकर इसलिए चलते हैं ताकि उनकी जान की रक्षा हो सके, और कोई कहीं विवाद नहीं है। मैं इसी तरह चलते हैं। अगर जरूरत है तो सीधा ठोक भी देंगे। इस घटना के कारण विधायक की कड़ी आलोचना हुई, कई लोगों ने कहा कि यह बिहार में “जंगल राज” को उजागर करता है।
Read Also – BJP-Congress Poster War : राहुल गांधी रावण – PM मोदी जुमला ब्वॉय ! बीजेपी-कांग्रेस में पोस्टर वॉर
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.