Missing Submarine Titan : अटलांटिक महासागर में Titanic का मलबा पर्यटकों को दिखाने गई लापता पनड्ब्बी ‘टाइटन’ और उसमें सवार 5 लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पनडुब्बी को ढूंढने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। अमेरिका कोस्टगार्ड के अनुसार, पनडुब्बी में सिर्फ आज सुबह तक की ऑक्सीजन बाकी है। पनडुब्बी (Missing Submarine Titan) में सवार पांच पर्यटकों में से एक नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाने में हेल्प करने वाले ब्रिटिश बिजनसमैन हामिश हार्डिंग भी हैं।
कौन-कौन है लापता पनडुब्बी में
इसके अलावा ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी पनडुब्बी में सवार हैं। पर्यटकों को बचाने की सभी कोशिश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में अब प्राइवेट फर्म्स को भी शामिल कर लिया गया है। रविवार रात 9:15 के करीब मध्य अटलांटिक महासागर में इस छोटी पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। हर व्यक्ति ढाई लाख डॉलर लेकर टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए 8 दिवसीय मिशन की पेशकश करने वाली कंपनी ओशियनगेट एक्सपेडिशन कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी पनडुब्बी चालक दल के सदस्यों के साथ समुद्र में लापता हो गई।
माना जा रहा है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी स्टाकन रश भी बोर्ड में सवार हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि पनडुब्बी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी विकल्प आजमाए जा रहे हैं। अमेरिकी तटरक्षक बल के नेतृत्व में तलाश और बचाव अभियान में कनाडाई तटरक्षक बल और सेना के विमान भी मदद कर रहे हैं।
रविवार से लापता है पनडुब्बी
ओशियन गेट का रविवार सुबह पनडुब्बी (Missing Submarine Titan) से संपर्क टूट गया था उसमें 96 घंटे का ऑक्सीजन उस वक्त था। कनाडा के न्यूफाउंडलैंड इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। अभी तक करीब 26,000 स्क्वायर किमी जगह को खंगाला जा चुका है। लेकिन पनडुब्बी के बारे में कुछ पता चल सका है। मंगलवार 20 जून को कनाडाई सैन्य निगरानी विमान ने उस क्षेत्र में पानी के अंदर धमाके की आवाज सुनी है। इससे पनडुब्बी मिलने की कुछ उम्मीद जगी है।
दिखे मिलने के आसार
अमेरिकी तटरक्षक बल ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा कि 1 कनाडाई पी-3 विमान ने खोज क्षेत्र में पानी के नीचे धमाके का पता लगाया। टीमों ने हर 30 मिनट में क्षेत्र में धमकेदार आवाजें सुनी। आवाजें कहां से आई इसका पता लगाने के लिए सर्च टीमों ने पानी के नीचे रोबोटिक सर्च ऑपरेशन चलाया, पर पता नहीं चला।
सिर्फ आज सुबह तक का ऑक्सीजन, फिर क्या
एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, तटरक्षक बल ने बताया कि व धमाके की आवाजा सुनने के बाद खोज अभियान में और जहाजों और पनडुब्बियों को लगा रहा है। वहीं, एक बुरी खबर ये भी है कि लापता हुए पनडुब्बी टाइटन (Missing Submarine Titan) को संचालित करने वाली कंपनी ओशियनगेट ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे जब पनडुब्बी से संपर्क टूटा था तो उस समय 96 घंटे के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति थी। ऐसे में देखा जाए तो पनडुब्बी में अब सिर्फ आज सुबह तक के लिए ही ऑक्सीजन बची होगी और सबसे अच्छी परिस्थितियों में भी पनडुब्बी में गुरुवार सुबह तक से ज्यादा ऑक्सीजन नहीं बच सकता।
लापता पनडुब्बी टाइटन की अपडेट पाने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। पनडुब्बी में बैठे हामिश हार्डिंग की सुरक्षा की चिंता करते हुए दुबई के क्राउन प्रिंस हमादान बिन मोहम्मद अल मकतूम ने लिखा, “दुबई और उनके लोग उनकी सुरक्षा और आशापूर्ण घर वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।”
टाइटैनिक जहाज़ के मलबे से जुड़े मामलों की देखरेख करने वाली वर्जीनिया के नॉरफ़ॉक में अमेरिकी कोर्ट में कंपनी द्वारा दायर लेटर्स के अनुसार, 2021 और 2022 में कम से कम 46 लोगों ने ओशियनगेट के पनडुब्बी से टाइटैनिक के मलबे वाली जगह की सफलतापूर्वक यात्रा की है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.