BJP leader Vijay Laxmi Chandel : प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड वाला मामला तो याद ही होगा। कैसे बीच सड़क उमेश और उनके बॉडीगार्ड को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अब प्रयागराज का एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हो रहा, जिसने इस हत्याकांड की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता (BJP leader Vijay Laxmi Chandel) के बेटे पर बम से हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 6 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है। हमले में सफारी में बैठे बीजेपी नेता के बेटे की जान बाल-बाल बच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 अप्रैल की रात बीजेपी जिला मंत्री विजय लक्ष्मी चंदेल (BJP leader Vijay Laxmi Chandel) का बेटा विधान सिंह सफेद रंग की सफारी कार में बैठा था। विधान सिंह अपनी मासी के घर गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक पर 6 बदमाश आते हैं और एक के बाद एक दो बम कार पर फेंक देते हैं। पहले पूरी घटना का वीडियो देखिये..
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की सफारी गली में खड़ी है। पीछे से एक महिला स्कूटी से आ रही है। इतने में सामने से 2 बाइक पर बैठे 6 बदमाश आते हैं और एक के बाद एक सफारी कार पर बम से हमला कर देते हैं, और भाग जाते हैं। हमले में कार सवार बाल बाल बच जाते हैं, और तुरंत मौके से कार लेकर निकल जाते हैं। इस दौरान पीछे से आ रही स्कूटी सवार महिला कार से टकराने से बच जाती है और वहीं गिर जाती है।
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी कौशांबी में तैनात कॉन्सेटबल शिवबच्चन यादव का बेटा शिवम यादव भी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विधान सिंह का शिवम यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में कॉन्सेटबल और उसके बेटे ने विधान से माफी भी मांगी थी।
बीजेपी महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल (BJP leader Vijay Laxmi Chandel) ने इस घटना के बाद आरोप लगाया है कि उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की गई है। बीजेपी नेता ने झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.