Milk adulteration in 1990 : आपने वो डायलॉग तो सुना ही होगा, देर से ही सही गलती करने वाले को उसकी सजा जरूर मिलती है। पर क्या हो जब वो सजा 32 साल बाद मिले, और वो भी किसी हत्या, डकैत, लूट के लिए नहीं, बल्कि दूध में मिलावट के लिए हो। जी हां, साल 1990 में (Milk adulteration in 1990) एक दूधवाले ने दूध में मिलावट की थी और 2023 में उसे इस मिलावटखोरी की सजा सुनाई गई। आपको भी थोड़ा अजीब ही लग रहा होगा, तो सोचिये क्या हाल हुआ होगा बेचारे दूध वाले का। ये मामला कहीं और का नहीं बल्की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है।
कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा और 5 हजार जुर्माना
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मुजफ्फरनगर की लोकल कोर्ट ने बीते 18 जनवरी को मुजफ्फरनगर निवासी हरवीर सिंह को दूध में मिलावट के लिए 6 महीने की सजा और 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। दोषी दूधवाला हरवीर सिंह के खिलाफ 1990 में मिलावट की कंप्लेन की गई थी। कंप्लेन के बाद 21 अप्रैल 1990 को तत्कालनीन फूड इंस्पेक्टर सुरेश चंद ने दोषी के दूध का सैंपल लिया।
इस तरह पकड़ा गया था दूधवाला
कुछ महीने बाद लैब की रिपोर्ट आई, और ये कन्फर्म हो गया कि हरवीर सिंह दूध में मिलावट करता है। इसके बाद दोषी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ फूड एडल्ट्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि जब मिलावट की रिपोर्ट आ गई, सुबूत मिल गया फिर सजा 32 साल बाद (Milk adulteration in 1990) क्यों, तो उसके पीछे भी दूध वाले की चालबाजी रही।
इस कारण 32 साल बाद मिली सजा
इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारी के अनुसार, हरवीर खुद पर चल रहे केस की पेशी में आज तक आया ही नहीं था। हरवीर 32 सालों में अलग-अलग बहाने देकर कोर्ट की पेशी से बचता रहा। इन 32 सालों में हरवीर ने कई वकील भी बदलें और कई बार पेशी में न आने के कारण उसे इस दौरान जेल भी जाना पड़ा, और हर बार जमानत पर बाहर भी आ गया।
18 जनवरी को भी इस मामले में सजा सुनाने के बाद हरवीर सिंह ने जमानत की अर्जी दी, जो मंजूर भी हो गई। बता दें, ऐसे मामलों में कोर्ट अधिकतम 2 साल तक की सजा सुना सकता है। ऐसे में आरोपी हाईकोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर सकता है। ऐसे में आरोपी हरवीर सिंह (Milk adulteration in 1990) के पास अब दो महीने है, वो हाईकोर्ट में अपील कर सकता है वरना उसे जेल जाना पड़ेगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.