Meta : वाशिंगटन स्टेट के जज ने बुधवार को फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) पर बार-बार और जानबूझकर वित्तीय उल्लंघन के आरोप में 24.7 मिलीयन डॉलर का जुर्माना लगाया है। इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा अभियान वित्तीय दंड माना जा रहा है। किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज डगलस नॉर्थ, ने Meta पर Washington’s Fair Campaign Practices Act के तहत 800 से अधिक नियमों के उल्लंघन पर ये फैसला लिया। वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने भी बताया कि 2018 में उसी कानून का उल्लंघन करने के लिए फेसबुक पर मुकदमा दायर किया गया था।
Meta ने ट्रांस्पेरेंसी लॉ का किया बार बार उल्लंघन
वाशिंगटन के ट्रांस्पेरेंसी लॉ के अनुसार, Meta जैसे ऐड सेलर्स को राजनीतिक विज्ञापन खरीदने वालों के नाम और पते, ऐसे विज्ञापनों का लक्ष्य, विज्ञापनों के लिए भुगतान कैसे किया गया और हर विज्ञापन के दृश्यों की कुल व्यूज़ को सार्वजनिक करना होता है। । अगर कोई व्यक्ति इसकी जानकारी मांगता है तो ऐड सेलर्स को उसे इसकी जानकारी देना जरुरी है। लेकिन मेटा ने बार-बार इस लॉ पर आपत्ति जताई, कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि यह कानून असंवैधानिक है।
आरग्यूमेंट में कही ये बात
मेटा ने अपने बहस में कहा- ‘यह एक अननेसेसरी बर्डेन है और पूरी तरह से इसका अनुपालन करना लगभग असंभव है।’ फेसबुक पर चलने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का फेसबुक एक आर्काइव रखता है। आरकाइव वाशिंगटन के कानून के तहत जरुरी सभी सूचनाओं का खुलासा नहीं करता है।
तो कॉर्पोरेट जिम्मेदारी कहां है?
अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने कहा- मेरे पास मेटा के इस रवइये के लिए सिर्फ एक शब्द है – ‘Arrogance’ मेटा ने जानबूझकर वाशिंगटन के चुनाव पारदर्शिता कानूनों (Election Transparency Law) की अवहेलना की। इतना ही नहीं मेटा ने अदालत में आर्ग्यूमेंट किया कि इन कानूनों को असंवैधानिक घोषित किया जाना चाहिए। फर्ग्यूसन ने कहा- ‘तो कॉर्पोरेट जिम्मेदारी कहां है?’
Meta पर पहले भी दो बार हो चुका है मुकदमा
2018 में भी मेटा पर $238,000 का जुर्माना लगा था। इसके बाद भी कंपनी ने राजनीतिक विज्ञापन बेचना जारी रखा, और फर्ग्यूसन ने 2020 में फिर से मुकदमा दायर किया। लॉ का उल्लंघन करने पर ऐसे तो 10 हजार डॉलर तक की पेनालिटी लगाई जाती है, पर कोई जज ये पाता है कि ऐसा जानभूझकर किया गया है तो ये पेनालिटी तीन गुना बढ़ाई जा सकती है।
822 नियमों के उल्लंघन पर लगा $24.7M का जुर्माना
जज डगलस नॉर्थ ने हर लॉ के उल्लंघन के लिए Meta पर 30 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया- जो 822 नियमों के उल्लंघन के हिसाब से देखा जाए तो 24.7 मिलीयन डॉलर है। इसलिए इसे अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय दंड माना जा रहा है।
Follow our page on Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.