December 2024 : देश में वित्त और उपभोक्ताओं से जुड़े नियमों में लगभग हर महीने बदलाव होता है. 2024 का अंतिम महीना (December 2024) दिसंबर भी इससे अछूता नहीं है. इस महीने फोन मैसेज से लेकर क्रेडिट कार्ड तक कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. यह सभी वदलाव आम आदमी के जीवन को सीधे असर करते हैं. आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं…
December 2024 में होने वाले बदलाव
OTP मिलने में हो सकती है देरी
कंपनियों को 1 दिसंबर से मैसेज फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई के नए नियम लागू हो रहे हैं. नए नियमों के अनुसार, दूरसंचार ट्रेसबिलिटी की अनिवार्यता का पालन करना होगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया नियम लागू होने से उपभो क्ताओं को वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलने में देरी हो सकती है. खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग या लेनदेन से जुड़े ओटीपी उपभोक्ताओं तक पहुंचने में देरी हो सकती है. हालांकि, TRAI ने स्पष्ट किया है कि नए नियम लागू होने से उपभोक्ताओं तक मैसेज पहुंचने में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी.
ITR दाखिल करने का अंतिम माह
जो व्यक्तिगत करदाता वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक ITR दाखिल नहीं कर पाए हैं, वे लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक आइटीआर फाइल कर सकते है. 5 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को पांच हजार और इससे कम आय वालों को एक हजार रुपये लेट फीस देनी होगी. विदेशी लेनदेन करने वाले टैक्स पेयर 15 दिसंबर तक आइटीआर फाइल कर सकते हैं.
14 दिसंबर तक आधार में कराएं मुफ्त बदलाव
अगर आप अपने आधार में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो 14 दिसंबर (December 2024) तक यह काम मुफ्त में हो जाएगा. इसके बाद आधार में बदलाव कराने के लिए आपको शुल्क देना होगा. यह शुल्क बदलाव के अनुसार अलग-अलग होगा.
गेमिंग प्लेटफार्म से जुड़े क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे रिवार्ड प्वाइंट
एक दिसंबर से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है. सबसे बड़ा बदलाव SBI के क्रेडिट कार्ड्स से जुड़ा है. SBI कार्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, उसके डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म या मर्चेंट्स से जुडे तरह के क्रेडिट कार्ड्स पर 1 दिसंबर से रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. YES बैंक ने होटल और फ्लाइट के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवार्ड प्वाइंट की संख्या कम करने की घोषणा की है. वहीं, HDFC बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक दिसंबर से लाउंज एक्सेस का पात्र होने के लिए प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
ALSO READ : महाकुंभ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन 10 फर्जी Websites से भूलकर भी न करें बुकिंग