Maths Teacher Viral Video : दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जिन्हें गणित यानी मैथ्स (mathematics) से बेहद प्यार है, और दूसरे वो जो मैथ्स का नाम सुनते ही डर जाते हैं। जो मैथ्स सब्जेक्ट से कोसो दूर भागना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका मैथ्स का पीरियड शुरु हो तो खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। क्या हुआ कहीं आप भी तो अपने स्कूल के मैथ्स क्लास के फ्लैशबैक में नहीं चले गए। अगर ऐसा है तो ये वायरल वीडियो (Viral Video) आपके लिए ही है, जिसमें एक भारतीय मूल (Indian Origin) का टीचर US में अपने स्टूडेंट्स की बड़े ही यूनिक तरीके से ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry) सिखा रहा है।
गाना गाते हुए याद करवा दिया फॉर्मुला
वीडियो पुराना है पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) को AK नाम के यूजर ने Twitter पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘Math also can be fun…Indian teacher teaching Trigonometry in US’. 1 मिनट 47 सेकेंड के इस छोटी क्लिप में, एक देसी Maths Teacher को US के एक स्कूल में अपने छात्रों को पढ़ाते हुए देखा जा सकता है। टीचर अपने स्टूडेंट्स को रिदम (rhythm) में गाना गाते हुए ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry) का फॉर्मुला याद करवा करे हैं। स्टूडेंट्स भी अपने टीचर के इस यूनीक तरीके का मजा लेते हुए फॉर्मूला याद भी कर लेते हैं।
1M से ज्यादा बार देखा गया वायरल वीडियो
शेयर किए जाने के बाद इस वायरल वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नेटिज़न्स (Netizens) इस क्लिप का खूब आनंद ले रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। लोगों को फॉर्मुला याद करवाने के लिए Maths Teacher का ये यूनीक मैथड पसंद आ रहा है। एक यूजनर तूषार बमभाने ने लिखा – ‘Trust an Indian to make Trigonometry interesting’, अगर आपको भी वीडियो पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
Viral Video