Manipur Violence : हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले की जांच अब CBI करेगी। सरकार इस केस की सुनवाई राज्य से बाहर, पड़ोसी राज्य असम में कराने का भी अनुरोध करेगी। इसको लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण भी ले सकती है। उधर इस घटना (Manipur Violence) का वीडियो बनाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है जिससे उसने ये वीडियो बनाया था।
दैनिक जागरण के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हुए सभी जघन्य अपराधों (Manipur Violence) में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मणिपुर हिंसा से जुड़े पांच गंभीर मामलों की जांच पहले ही CBI को सौंपी जा चुकी है। इसके अलावा तीन केस एनआइए को भी सौंपे जा चुके हैं।
बरामद वीडियो से सारे घटनाक्रम का राज खुलेगा। अब तक तीन महीने की हिंसा के दौरान करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय मैती और कुकी दोनों समूहों के संपर्क में हैं और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत सकारात्मक दौर में है।
दोनों समूहों से अलग अलग 6 दौर की बातचीत हो चुकी है। हालात सुधर रहे हैं और 1 जुलाई के बाद कोई हत्या नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 35,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तौनात कर के सरकार मैती और कुकी आबादी वाले क्षेत्रों के बीच एक बफर जोन बनाने में सफल रही है। सात मई तक लगभग 50 हजार लोगों को सुरक्षित उनकी आबादी के बीच पहुंचा दिया गया था।
कब और कहां हुई थी घटना
महिलाओं की नग्न परेड कराने की घटना (Manipur Violence) 4 मई को कांगपोकी जिले में हुई थी। सैकड़ों लोगों की हथियारबंद भीड़ ने एक गांव पर हमला किया और मकानों को लूटा और उनमें आग लगाई। इसके बाद दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। बाद मे उनसे सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया। विरोध करने पर उनके दो पुरुष परिजनों की हत्या भी कर दी गई।
करीब ढाई महीने बाद इंटरनेट मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला पहली बार सामने आया था। इस मामले में 18 मई को एफआईआर दऑर्ज की गई थी। वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा देखा गया।
दो समूहों के बीच गोलीबारी
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में गुरुवार को दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी इंफाल से करीब 50 किलोमीटर दूर फौबाकचाओ में हुई गोलीबारी के दौरान एक घऱ को भी आग के हवाले कर दिया गया।
29-30 को मणिपुर का दौरा करेंगे ‘इंडिया’ के सांसद
मणिपुर में करीब 3 महीनों से जारी हिंसा पर संसद में चल रहे घमासान के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया‘ के करीब दो दर्जन सासंदों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल इस हफ्ते 29-30 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाएगा। यह दल हिंसाग्रस्त इलाकों के साथ ही कुछ राहत शिविरों का भी मौका मुआयना करेगा। इन शिविरों में हजारों की संख्या में हिंसा प्रभावित लोग शरण लिए हुए हैं।
मिजोरम छोड़ कर गए मैती समुदाय के 600 से अधिक लोग
दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराए जाने से रिलेटेड वीडियो वायरल होने के बाद (Manipur Violence) मिजोरम में हुए विरोध प्रदर्शन और एक पूर्व उग्रवादी संगठन द्वारा दी गई धमकी के डर से मैती समुदाय के 600 से अधिक लोग मिजोरम छोड़कर चले गए हैं। पुलिस के अधिकारी ने इसकी पुष्टी भी की है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..